नई दिल्ली। बस दो दिन और शुरू हो जाएगी दुनिया के 14 देशों के बीच विश्व विजेता बनने की जंग। मैदान के साथ मंच भी सज चुके हैं। मैदान पर क्रिकेट महाकुंभ का घमासान भले ही शनिवार से शुरू होगा, लेकिन मंच पर धमाल गुरुवार को ही मच जाएगा। ऑस्टे्रलिया के मेलबर्न और न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में होने वाला विश्व कप का रंगारंग उद्घाटन समारोह अद्भुत और अकल्पनीय होगा। समारोह भारतीयसमयानुसार दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगा। 23 साल बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हो रहे आइसीसी क्रिकेट विश्व कप को यादगार बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उद्घाटन समारोह के सभी टिकट बिक चुके हैं। सांस्कृतिक एवं संगीत कार्यक्रम, शानदार आतिशबाजी और अब तक न बताए गया एक \'विशेष क्षण\' शामिल होगा। इसमें 14 प्रतियोगी देशों की विविधता एवं उत्साह को प्रदर्शित किया जाएगा। दोनों ही उद्घाटन समाराहों का दुनिया भर में टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। उद्घाटन मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में : विश्व कप के मुख्य मुकाबले शनिवार से शुरू होंगे। उद्घाटन मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा। इसी दिन क्राइस्टचर्च में दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की भिड़ंत श्रीलंका से होगी। क्रिकेट महाकुंभ का महामुकाबला रविवार को होगा, जिसमें दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एडिलेड में होने वाले इस मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं। खिताब बचाने की चुनौती : गत विजेता टीम इंडिया के सामने खिताब बरकरार रखने की सबसे बड़ी चुनौती है। पिछले तीन माह से ऑस्ट्रेलिया में खेल रही भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अफगानिस्तान के खिलाफ सोमवार को मिली जीत को छोड़ दिया जाए तो भारतीय टीम दौरे पर एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई। धौनी की टीम की सबसे बड़ी समस्या गेंदबाजी है। जेसिका व टिना होंगी आकर्षण का केंद्र : मेलबर्न में होने वाले उद्घाटन समारोह में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष कलाकार जेसिका माउबाय, टिना अरेना, नथानियेल और डेरिल ब्रेथवेट आकर्षण का केंद्र होंगे। यह सभी मेलबर्न सिम्फनी आर्केस्ट्रा के साथ अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जबकि चोंग लिम इसके निर्देशक होंगे। सोलो-3 मियो व गिन्नी बिखेंगे चमक : क्राइस्टचर्च में होने वाले कार्यक्रम में सोलो3 मियो, गिन्नी ब्लैकमोर और हैले वेस्टेनरा जैसे कई जाने-माने कलाकार प्रस्तुति देंगे। दिखेंगे कई दिग्गज क्रिकेटर : उद्घाटन समारोह में कई दिग्गज क्रिकेटर भी शिरकत करेंगे। सर रिचर्ड हेडली, स्टीफन फ्लेमिंग और न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम क्राइस्टचर्च में मौजूद रहेंगे। मेलबर्न में पूर्व एवं वर्तमान विश्व कप खिलाड़ी भी कार्यक्रम का लुत्फ उठाएंगे।