तेज प्रताप यादव ने पार्टी कार्यालय में आज से शुरू किया जनता दरबार: राजद

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से रांची में मिलने के बाद उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर राजनीति में सक्रिय हो गये हैं| वह आज से राजद कार्यालय में सुबह 10 बजे से जनता दरबार लगा रहे हैं| मालूम हो कि पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक मामले को लेकर वह पिछले कुछ दिनों से राजनीति से दूर रहे थे|

जानकारी के मुताबिक, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव 24 दिसंबर से राजद के प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार लगायेंगे और लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे| तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर इसकी सूचना भी दे चुके हैं| ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि 'आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने और उसके समाधान के लिए पार्टी कार्यालय में उपस्थित रहूंगा|' तेज प्रताप यादव जनता दरबार में सुबह 10 बजे दिन से दोपहर दो बजे तक रहेंगे| वह प्रतिदिन चार घंटे तक राजद प्रदेश कार्यालय में उपस्थित रहेंगे| मालूम हो कि तेज प्रताप यादव पिछले कई दिनों से पत्नी से तलाक लेने को लेकर चर्चा में हैं| अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल किये जाने के बाद से अब तक वह अपने घर नहीं गये हैं| 

तेज प्रताप यादव ने जनता दरबार में आये पीड़ितों की बात ना सिर्फ ध्यान से सुन रहे हैं, बल्कि उनकी पीड़ा के निराकरण के लिए मौके पर ही जिम्मेदार लोगों से फोन पर बात कर सुनिश्चित भी कर रहे हैं कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो| 


Create Account



Log In Your Account