वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बल्लेबाजी बहुत अच्छी नहीं रही थी और हर किसी के दिमाग में यही था कि भारतीय बल्लेबाज क्रिकेट के इस महाकुंभ में किस तरह से प्रदर्शन करेंगे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में अच्छी बात यह रही कि ओपनर शिखर धवन ने लय हासिल कर ली और रोहित शर्मा को सस्ते में खोने के बाद विराट कोहली के साथ अच्छी साझेदारी कर डाली। धवन ही क्यों, कोहली भी अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और उन्होंने भी इस मैच से लय हासिल कर लिया। हालांकि इस मैच में इन-फॉर्म रोहित बल्ले से नाकाम रहे तो आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज धवन, कोहली और सुरेश रैना ने फॉर्म में वापसी कर ली। कोहली ने आज अपने वनडे 151वें मैच में करियर का 22वां शतक लगाया। इस शतकीय पारी की बदौलत कोहली ने फॉर्म में वापसी करने के साथ ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बुक में 3 जगहों पर अपना नाम लिखवा लिया। टीम इंडिया की नई \'रन मशीन\' विराट कोहली ने त्रिकोणीय सीरीज और वॉर्मअप मैच में अपनी नाकामी के बाद वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में शानदार शतक ठोंक दिया। वह अपनी इस शतकीय पारी की बदौलत वर्ल्ड कप में पाक के खिलाफ शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ा है। तेंदुलकर ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में खेले गए मैच में पाक के खिलाफ 98 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी। रिकॉर्ड 6 वर्ल्ड कप खेलने वाले तेंदुलकर टूर्नामेंट इतिहास में पाक के खिलाफ 5 बार मुकाबले में उतरे लेकिन वह एक बार भी शतक नहीं लगा सके। उनकी पाक के खिलाफ सबसे बड़ी पारी 98 रनों की रही। लेकिन अपना दूसरा वर्ल्ड कप खेल रहे कोहली ने आज पाक के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और शतक ठोंक दिया। कोहली ने इस रिकॉर्ड के अलावा पाक के खिलाफ एक और शानदार रिकॉर्ड बनाया। \'शतकवीर\' कोहली ने इस मैच में 2 बल्लेबाजों के साथ शतकीय साझेदारियां भी की जो पाक के खिलाफ एक रिकॉर्ड भी है। कोहली ने शिखर धवन के साथ के दूसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की जो वर्ल्ड कप के इतिहास में पाक के खिलाफ भारत की ओर से यह सबसे बड़ी साझेदारी भी बनी। इस मैच में कोहली के नाम जो तीसरा रिकॉर्ड दर्ज हुआ वो है एक मैच में 2 बार शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड। कोहली ने पहले धवन (73) के साथ 129 रनों की साझेदारी की, फिर तीसरे विकेट के लिए सुरेश रैना (74) के साथ 110 रनों की शतकीय साझेदारी की।