related topics
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह ने अपने पिता के बयान से किनारा करते हुए कहा कि मैं नहीं जानता हूं कि मेरे पिता ने ऐसा बयान क्यों दिया है. मुझे महेंद्र सिंह धौनी से कोई समस्या नहीं है और मैंने उनकी कप्तानी में खेलकर काफी इंज्वॉय किया है. युवराज सिंह ने ट्वीट किया है कि हर माता-पिता की तरह मेरे पिता भी भावुक हो गये हैं और इस तरह का बयान दिया है. गौरतलब है कि युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने आज मीडिया के सामने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को मेरे बेटे से समस्या है. व्यक्तिगत समस्या के कारण ही उन्होंने युवराज सिंह का चयन विश्वकप की टीम में नहीं होने दिया. उन्होंने धौनी को बदनीयत व्यक्ति भी बताया. साथ ही कहा कि उनका इंसाफ भगवान करेगा.