मुंबई। अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और कुछ अन्य पूर्व भारतीय खिलाडि़यों द्वारा बहुचर्चित अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली (यूडीआरएस) की खुलकर वकालत किए जाने के बाद क्रिकेट बोर्ड ने अपने पिछले रवैये को दोहराते हुए मंगलवार को साफ किया कि यह रेफरल तकनीक उसे वर्तमान स्वरूप में मान्य नहीं है। बीसीसीआइ सचिव संजय पटेल ने कहा, 'हम शुरू से ही यह कहते रहे हैं कि यूडीआरएस वर्तमान स्वरूप में हमें स्वीकार नहीं है। हमारा विरोध गेंद की दिशा बताने वाली तकनीक और कौन खिलाड़ी रेफरल का फैसला लेगा इस प्रक्रिया को लेकर है। आखिर टीवी स्क्रीन पर बैठा तीसरा अंपायर रेफरल का फैसला क्यों नहीं ले सकता है।'इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की संचालन परिषद की बैठक के बाद पटेल ने कहा कि बीसीसीआइ ने जिन बदलावों के लिए कहा है यदि आइसीसी उन्हें करती है तो भारतीय बोर्ड उसे स्वीकार करेगा। उन्होंने कहा, 'यदि यूडीआरएस को फुलप्रूफ बनने के करीब पहुंचाया जाता है, जैसा कि अभी नहीं है, तो फिर हम इसे स्वीकार कर लेंगे।' ऑस्ट्रेलिया में अंपायरों के गलत फैसलों के कारण यूडीआरएस को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है।