related topics
आप इसे बचाव दल की तैयारी का एक हिस्सा कह सकते हैं या फिर एक ऐसे ही किया गया एक्सपेरिमेंट। पर डेली मेल के मुताबिक यूरोप के सबसे बड़े मिलिट्ररी ट्रेनिंग में इस बार जवानों ने नहीं बल्कि कुत्तों ने बाजी मार ली। जब विशेष तरह के कामों के अभ्यस्त कुत्तों ने पहली बार नार्वे में चल रहे मिलिट्रेरी एक्सरसाइज में हिस्सा लिया तो सब देखते ही रह गए। आर्मी के जवानों ने इस बार पैराशूट जंपिंग तो की पर अकेले नहीं, इन कुत्तों के साथ। बताया जा रहा है कि वहां की सेना ने पहली बार ऐसी फ्लाइट के शुभारंभ किया है कि जिसमें कुत्तों को उन्हें हैंडल करने वाले जवानों के साथ 10000 फीट की ऊंचाई पर पैराशूट जंप करवाया गया।