पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले गठबंधन पर जारी सियासत के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को कहा कि जनता परिवार में शामिल पार्टियों के विलय का चैप्टर खुला हुआ है. जदयू-राजद के बीच खटपट से जुड़ी सभी अटकलों को सिरे से खारिज करते लालू प्रसाद ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में जदयू के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन होना तय है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि जनता परिवार के गठबंधन या विलय से जुड़े मामले का समाधान अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कुछ खटपट चल रहा है. इसको लेकर जारी तमाम अटकलों को खारिज करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि जिस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक होगी उसी दिन सब साफ हो जायेगा. उन्होंने कहा कि उनके मन में नीतीश कुमार के प्रति कोई बेईमानी नहीं है और न ही नीतीश कुमार के मन में कोई बेईमानी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जदयू के साथ तमाम बातों को लेकर निराकरण हो गया है. जल्द ही सीट बंटवारे समेत ऐसी सभी स्थिति साफ हो जायेगी. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि सीएम पद के उम्मीदवार न तो वह खुद हैं और न ही उनके परिवार का कोई सदस्य इस पद की रेस में शामिल है.