पटना : कोरोना की तीसरी लहर से बचने हेतु प्रसिद्ध वैज्ञानिकों ,वरिष्ठ डाक्टरों ने कई प्रकार के सलाह एवं सुझाव दिए हैं, जिनका अनुपालन कर ही हम कोरोना संक्रमण से बच सकेंगे । डब्ल्यूएचओ ने भी चेतावनी जारी किया है। कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुई है, इसके पहले ही तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। कोरोना वायरस जिस तरह जल्दी-जल्दी अपने रूप को बदलकर और खतरनाक होकर अलग-अलग आयु वर्ग पर प्रहार कर रहा वह चिंतनीय है।
विशेषज्ञों की राय है कि कोरोना के एक टीका या दोनों टीका लेने वाले भी मास्क का प्रयोग जरूर करें। हाथ को साबुन या सेनीटाइजर से समय-समय पर साफ रखें एवं शारीरिक दूरी ,सामूहिक दूरी बनाए रखें।सभी लोग मुफ्त कोरोना का टीका जरूर लें। हमें अपने जीवन शैली में स्थाई रूप से कोरोना के हराने के अनुरूप अपने आप को ढाल लेना होगा । हम अनलॉक में अनावश्यक रूप लापरवाह हुए तो फिर लॉकडाउन में जाना होगा। हमें स्वास्थ संबंधी परेशानियों को भी उठाना पड़ेगा। एक सर्वे से दुनिया की दोनों कोरोना लहर के बीच 18 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए 40 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
वैश्विक संक्रमण का छठा हिस्सा और मौत का दसवां हिस्सा भारत का है । इसीलिए तीसरी लहर का डर भारत समेत पूरी दुनिया को सता रहा है। इंग्लैंड ,ब्राजील में तीसरी लहर का कहर शुरू भी हो चुका है। भारत में भी डेल्टा प्लस वैरीअंट के 40 मामले मिल चुके हैं। भारत को डेल्टा प्लस वेरिएंट्स से ही तीसरी लहर का खतरा है। देश में अब तक 32 करोड़ लोगों को मुफ्त टीकाकरण हो चुका है। अतः सबों से आग्रह है कि दुनिया के प्रसिद्ध 21 वैज्ञानिकों ने जो 8 बिंदुओं में के सुझाव दिए हैं उन्हें शत-प्रतिशत पालन करें। कोरोना की तीसरी लहर को हराना है ।अपने आप को बचाना है, स्वस्थ रखना है।