BSEB माध्यमिक कंपार्टमेन्टल परीक्षा-2018 का परीक्षाफल हुआ घोषित

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

 पटना 2 सितम्बर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा आज माध्यमिक कंपार्टमेन्टल परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल परिणाम की घोषणा की गई। परीक्षाफल को समिति की वेबसाईट https://biharboard.online/ पर जारी किया  गया है। अध्यक्ष ने बताया कि माध्यमिक कंपार्टमेन्टल परीक्षा, 2018 में सम्मिलित होने के लिए कुल 2,17,575 विद्यार्थियों ने परीक्षा फाॅर्म भरा था, जिसमें से कुल 2,16,455 विद्यार्थी (78,820 छात्र एवं 1,37,635 छा़त्राएँ) परीक्षा में सम्मिलित हुए। माध्यमिक कंपार्टमेन्टल परीक्षा, 2018 में सम्मिलित परीक्षार्थियों में कुल 57,642 विद्यार्थी (23,601 छात्र एवं 34,041 छा़त्राएँ) उत्तीर्ण हुए हैं, जो कुल का 26.63  प्रतिशत है। माध्यमिक कंपार्टमेन्टल परीक्षा, 2018 में सम्मिलित परीक्षार्थियों में कुल 1,56,030 विद्यार्थी (54,337 छात्र एवं 1,01,693 छा़त्राएँ) अनुत्तीर्ण हुए हैं। माध्यमिक कंपार्टमेन्टल परीक्षा, 2018 के दौरान कुल 17 विद्यार्थियों को परीक्षा में कदाचार में लिप्त पाए जाने के कारण निष्कासित किया गया।

उल्लेखनीय है कि माध्यमिक कंपार्टमेन्टल परीक्षा, 2018 का आयोजन राज्य के 311 परीक्षा केन्द्रों पर 31 जुलाई, 2018 से 02 अगस्त, 2018 के बीच संपन्न हुआ। पटना जिला में कुल 16 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। विदित हो कि माध्यमिक वार्षिक परीक्षा, 2018 के असफल विद्यार्थियों को किन्हीं दो विषयों में माध्यमिक कंपार्टमेन्टल परीक्षा, 2018 में सम्मिलित होने का अवसर समिति द्वारा प्रदान किया गया था। वर्ष 2018 की माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा की एक प्रमुख विशेषता थी कि इसके सभी प्रमुख विषयों के प्रश्न पत्रों का कुल 08 सेट यथा A,B,C,D,E,F,G,H बनाया गया था।

इस वर्ष माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में पहली बार वार्षिक परीक्षा 2018 की भाँति सभी विषयों में 50 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये थे, जिसका उत्तर विद्यार्थियों द्वारा ओ0एम0आर0 शीट पर दिया गया था। माध्यमिक कंपार्टमेन्टल परीक्षा, 2018 में सम्मिलित कुल-348 परीक्षार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के ओ0एम0आर0 आधारित उत्तर-पत्रक में प्रश्न-पत्र सेट का कोड अंकित ही नहीं किया है, जिसके कारण उनके वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर के लिए ओ0एम0आर0 आधारित उत्तर-पत्रक का मूल्यांकन कराना संभव नहीं हो सका और इसी वजह से इन परीक्षार्थियों का परीक्षाफल भी तैयार नहीं कराया जा सका है। इस तरह के परीक्षार्थियों के ओ0एम0आर0 आधारित उत्तर-पत्रक की स्कैण्ड कॉपी पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है, जिसका अवलोकन वे समिति के पोर्टल पर कर सकते हैं।

इसके अलावा माध्यमिक कंपार्टमेन्टल परीक्षा, 2018 में सम्मिलित 1,276 विद्यार्थियों के परीक्षाफल को विभिन्न अन्य कारणों से रोका गया है। जिन विद्यार्थियों का परीक्षाफल लम्बित रखा गया है, वे आज जारी रिजल्ट को समिति के वेबसाईट https://biharboard.online/ से डाउनलोड कर भी अपने लम्बित रखे गये रिजल्ट के कारण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अतः संबंधित परीक्षार्थी यदि अपने प्रश्न-पत्र के सेट का कोड समिति के पोर्टल पर दिनांक-04.09.2018 से 06.09.2018 तक अंकित करेंगे, तो उनका परीक्षाफल शीघ्र घोषित किया जा सकेगा। माध्यमिक कंपार्टमेन्टल परीक्षा, 2018 में सम्मिलित कुल-710 ऐसे परीक्षार्थी हैं, जिन्होंने अपनी उत्तरपुस्तिका के आवरण पृष्ठ के दाहिना भाग (फ्लाइंग स्लिप भाग) अथवा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के ओ0एम0आर आधारित उत्तर-पत्रकों में रौल कोड/रौल नम्बर या तो अंकित ही नहीं किया है या गलत अंकित कर दिया है, जिसकी वजह से इन परीक्षार्थियों का परीक्षाफल तैयार नहीं किया जा सकता है। ऐसे फ्लाइंग स्लिप/ओ0एम0आर0 आधारित उत्तर-पत्रकों की स्कैण्ड कॉपी वेबसाईट पर अपलोड कर दी गयी है।

 

 

 


Create Account



Log In Your Account