Wednesday, 22 January 2025, 3:52:37 pm

इस 'वैज्ञानिक' ने हाथ नहीं पैरों से लिखी किस्मत

रिपोर्ट: साभारः

मन में कुछ करने की लगन हो तो कोई भी मुश्किल बाधा नहीं बन सकती। यह कर दिखाया है राज्य बाल विज्ञान कांग्रेस में शामिल होने पहुंची चमोली के देवाल की बाल वैज्ञानिक अंकिता तोपाल ने। अंकिता दोनों हाथ से पैदाइशी विकलांग हैं। वे पैरों की मदद से लिखती है। इसके बावजूद उसने क्षेत्र के दो गांवों पर शानदार प्रोजेक्ट तैयार किया। बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रदेश भर के 143 बाल वैज्ञानिकों ने मुख्य विषय जलवायु एवं मौसम के छह उप विषयों पर शानदार प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। जिसमें राजकीय कन्या हाईस्कूल देवाल की नवीं कक्षा की छात्रा अंकिता ने देवाल ब्लॉक के इच्छोली एवं सैलखोला गांव पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। जलवायु, मौसम एवं स्वास्थ्य पर प्रस्तुत प्रोजेक्ट में छात्रा ने दर्शाया कि बदलते मौसम के चलते गांव में


Create Account



Log In Your Account