लखवी की रिहाई का रास्ता साफ होने से भारत नाराज, हाई कमिश्नर को किया तलब

रिपोर्ट: साभारः

इस्लाामाबाद. मुंबई हमले के लिए आतंकियों को ट्रेनिंग और हमले के दौरान लगातार निर्देश देने वाले आतंकी जकी उर रहमान लखवी की रिहाई का रास्ताि साफ हो गया है। लखवी को बेल मिलने के बाद दबाव के चलते पाकिस्ताहन सरकार ने उसे हिरासत में रखने के लिए उसके खिलाफ 'मैनेजमेंट ऑफ पब्लिक ऑर्डर' कानून का इस्तेेमाल किया था। लेकिन सोमवार को इस्ला माबाद हाईकोर्ट ने इस आदेश को रद्द कर दिया। इस बीच, भारतीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित को तलब कर उनसे पूरे मामले की जानकारी ली। माना जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त से पूरे मामले को लेकर नाराजगी जाहिर की है। 18 दिसंबर को इस्लामाबाद की आतंकनिरोधी कोर्ट ने मुंबई हमलों की जांच कर रही फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) द्वारा पर्याप्त सबूत पेश न कर पाने के कारण लखवी को जमानत दे दी थी। इसके बाद भारत ने कड़ा एतराज जताया था। भारत के एतराज के बाद पाकिस्तान सरकार ने जमानत के बाद भी शांति भंग होने के कानून (एमपीओ) के तहत उसे तीन महीने के लिए हिरासत में ही रखे जाने का आदेश जारी कर दिया था। लखवी के काउंसिल रजा रिजवान अब्बासी ने दावा किया कि लखवी को हिरासत में रखने जाने के लिए गैरकानूनी तरीका अपनाया गया था। लखवी ने बीते बुधवार को सरकार के हिरासत में रखने वाले नोटिफिकेशन के खिलाफ आवदेन दिया था। लखवी के साथ छह लोग अब्दुल वाजिद, मजहर इकबाल, हमद आमिन सादिक, शाहिद जमील रियाज, जमील अहमद और यूनिस अंजुम पर 26 नवंबर, 2008 को मुंबई हमले की योजना बनाने का आरोप है। इस हमले में कई विदेशी नागरिकों समेत 166 लोग मारे गए थे। क्यों मिली थी जमानत आतंकवाद निरोधी कोर्ट (एटीसी) ने कहा था कि लखवी को कानूनी खामियों की वजह से जमानत मिली है। इसमें कमजोर सबूत, संदिग्ध के खिलाफ अप्रासंगिक मामले में प्राथमिकी दर्ज कराना, कभी न समाप्त होने वाली सुनवाई और कही-सुनी बातें आरोपी के पक्ष में चले गए। कसाब के बयान के आधार पर गिरफ्तारी लखवी को पाकिस्तान के एफआईए ने हमले में एकमात्र जिंदा बचे आतंकवादी अजमल आमिर कसाब के बयान के आधार पर फरवरी 2009 में गिरफ्तार किया था। आरोप पत्र में क्या 25 नवंबर 2009 को दायर आरोप पत्र के अनुसार, लखवी लश्कर-ए-तैयबा का कथित कमांडर और मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता है। लखवी ने कई केंद्रों से हथियारों का प्रशिक्षण लिया था और फिर आतंकियों को प्रशिक्षण दिया। उस पर 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हमला करने वाले 10 आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने और हमले का निर्देश देने के भी आरोप हैं।


Create Account



Log In Your Account