इंटेक्स ने हाल ही में अपना अल्ट्रा लो बजट स्मार्टफोन एक्वा KAT 3G लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत सिर्फ 2999 रुपए है। आजकल होने वाले अधिकतर लॉन्च की तरह इस फोन को भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लॉन्च किया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ई-कॉमर्स वेबसाइट की लिस्टिंग के अनुसार इंटेक्स का ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉइड किटकैट 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इतने कम दाम में ये मार्केट में मौजूद सबसे कम कीमत के किटकैट हैंडसेट्स में से एक है। इंटेक्स ने सितंबर में एक्वा T2 नाम से 2699 रुपए की कीमत में एंड्रॉइड किटकैट स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन की स्क्रीन 4 इंच की है इसी के साथ, 480*800 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन मिलता है।