पटना : केन्द्रीय सहकारिता मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ (कॉफ्फेड) द्वारा आयोजित मछुआरा दिवस समारोह का विधिवत शुभारंभ किया|
सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित बापू सभागार में आयोजित इस मछुआरा दिवस समारोह में बड़ी संख्या में पूरे बिहार से आये मछुआरा शामिल हुए| समारोह में आये अतिथियों का स्वागत कॉफ्फेड के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय सहकारिता मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने सबसे पहले कॉफ्फेड के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप को इस भव्य समारोह के सफल आयोजन के लिए बधाई दी| उन्होंने कहा कि बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ मछुआरों के कल्याणार्थ काफी सक्रिय एवं सजग है जिसका फायदा सीधे तौर पर बिहार के मछुआ समाज को मिल रहा है, यह काफी ख़ुशी की बात है|
श्री वर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य के मछुआरों के विकास में हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हमेशा मछुआरों के विकास के लिए चिंतित है और उनके कुशल नेतृत्व में मछुआरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई नीतिगत निर्णय भी लिए गये हैं| केन्द्र सरकार की कोशिश है कि देश का पिछड़ा एवं वंचित समाज भी विकास की मुख्य धारा में शामिल हो।
बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ (कॉफ्फेड) के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि अब समय आ गया है कि मछुआ परिवार एकजुट होकर विकास की दिशा में आगे बढ़ें। संगठन में ही सबसे बड़ी शक्ति है, इसलिए समाज को संगठित होना बहुत आवश्यक है। राज्यभर के मछुआ परिवार संगठित होकर पूरी मजबूती के साथ कदम बढ़ायें तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई ताकत रोक नही सकती।
श्री कश्यप ने बिहार के मछुआरों को केंद्र सरकार से काफी उम्मीदें है, यदि केन्द्र सरकार सचमुच मछुआरों के विकास के लिए सकारात्मक रूप से कदम बढ़ाती है तो बिहार का पूरा मछुआ समाज भी केन्द्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। उन्होंने कहा कि राज्य में अपार मत्स्य संपदा होने के बावजूद बिहार आज मछली के लिए आंध्र प्रदेश एवं बंगाल पर निर्भर हैं। यह हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय है। राज्य और केन्द्र सरकार के संयुक्त प्रयास से ही प्रदेश में मछली उत्पादन बढ़ाया जा सकता है।
वही सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर ने मछुआरा दिवस समारोह के अपने संबोधन में कहा कि सहकारिता का महत्व दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। सहकारिता से समाज में प्रगति होता है और संगठन समाज को शक्ति प्रदान करती है। मछुआ समाज को संगठित होकर आगे बढ़ने की जरूरत है, इससे सरकार की नीतियों को भी लागू करने में मदद् मिलेगी।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कॉफ्फेड के प्रदेश अध्यक्ष, प्रयाग सहनी ने कहा कि बिहार के मछुआ समाज को केंद्र सरकार से काफी अपेक्षाएं हैं| यहाँ के मछुआरा अपनी आर्थिक उन्नति और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशा भरी नज़रों से केन्द्र सरकार की ओर देख रहा है। ऐसे में केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि गरीब मछुआरों के विकास के लिए कदम बढ़ाये। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर मछुआरों के विकास के लिए कुछ कदम बढ़ाये गए है, परन्तु उन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सरकार को विशेष पहल करने की जरूरत है।
समारोह में आये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन निदेशक विशाल कुमार ने किया। समारोह में निदेशक अजेन्द्र कुमार, मदन कुमार, वीणा सिन्हा, लाल बाबू सहनी, दिनेश सहनी, कपिलदेव सहनी, कुमार शुभम, अभिलाष कुमार, सानिध्या राज, मीनाक्षी कुमारी, पद्मजा प्रियदशर्नी, शिवानी देवी, इंदर मुखिया, शिव नंदन प्रसाद, राकेश कुमार, नरेश प्रसाद सहनी, निरंजन कुमार, प्रदीप सहनी, विशाल कुमार, अरून सहनी, लालो सहनी, नरेश सहनी एवं मीडिया प्रभारी जय शंकर ने भी अपनी बातें रखी|