मुंबई : नेपाल में जन्मी बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने उनके मूल देश में आए विनाशकारी भूकंप पर भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई तेज प्रतिक्रिया के लिए उनका आभार प्रकट किया है. नेपाल में कल आए 7.9 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप ने मकानों और इमारतों को तबाह कर दिया है, जिसमें अबतक करीब 2000 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत पहला देश था जिसने नेपाल संकट पर प्रतिक्रिया दी थी. भूकंप का केंद्र काठमांडो के उत्तर पश्चिम में करीब 80 किलोमीटर दूर लामजंग में था, और इसका असर बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों पर पडा और पूरे पूर्वी और उत्तरपूर्वी भारत में इसके झटके महसूस किए गए. मनीषा नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बिश्वेश्वर प्रसाद कोईराला की पोती हैं. उन्होंने कहा कि भारत के राहत प्रयासों के लिए नेपाल भारत का जितना भी शुक्रियाअदा करे उतना कम है. 44 वर्षीय मनीषा ने फेसबुक पर पोस्ट किया, \' मैं टीवी के आगे बैठी रही और यह सब देखने के बाद मैं कुछ नहीं कर सकती हूं सिर्फ रो रही हूं.... भारत सरकार की सहायता के लिए मेरी ओर से हार्दिक धन्यवाद.. ऐसे वक्त में.. उनकी फौरन और प्रभावी मदद हमारी यादों में हमेशा रहेगी.. प्रधानमंत्री मोदी आपको धन्यवाद.\'