पटना : बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। आयोग कार्यालय में हुई इस बैठक में टोल फ्री नम्बर शुरू करने, ऑफिसियल वेबसाइट सृजित करने, आयोग कार्यालय की आंतरिक रिपोर्ट सरकार को सौंपने, कोरोना संक्रमण के इस संकट काल में मुख्यमंत्री राहत कोष में आयोग की तरफ से यथासंभव सहायता राशि का योगदान करने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा खाद्य आयोग द्वारा चलायी जा रही अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों एवं विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में लिए गए निर्णयों का जिक्र करते हुए खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की बात कही। उन्होंने बताया कि आयोग के सभी सदस्यगण, सदस्य सचिव, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित आयोग से जुड़े अन्य सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया है।