महिला विकास मंच ने बिहटा में किया शाखा विस्‍तार, पिंकी सिंह बनाई गई प्रदेश उपाध्यक्ष

रिपोर्ट: सुशांत पाठक

बिहटा/पटना : महिला सशक्तिकरण व महिला/पुरूष पर हो रहे अत्‍याचार के खिलाफ लगातार कार्य कर रही महिला विकास मंच ने आज सदीसोपुर बिहटा में अपने शाखा का विस्‍तार किया। इस दौरान मंच की राष्‍ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी के साथ राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अरूणिमा, राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष फाहिमा खातून, राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता सरोज जायसवाल, शेखपुरा अध्‍यक्ष सह प्रदेश अध्‍यक्ष उषा सिन्‍हा, प्रदेश संयोजक अंजू गुप्‍ता, प्रदेश महामंत्री पूनम सलूजा, प्रदेश सचिव कल्‍याणी गुप्‍ता भी मौजूद रहीं। वहीं, पिंकी सिंह बिहटा की अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष बनाई गईं जिसके बाद बढ़ते घरेलू हिंसा और महिला एवं पुरुष पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लगातार जंग लड़ रहे मंच के सदस्यों ने उन्हें सम्मानित किया।

मौके पर राष्‍ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी ने मंच के कार्यों के बारे में विस्‍तार से चर्चा की और कहा कि हमारा मकसद महिला सशक्तिकरण के साथ किसी भी तरह का अत्‍याचार और प्रताड़ना की खिलाफत करना है। इसके लिए मंच हमेशा आगे बढ़कर काम करती है। यही वजह है‍ कि प्रदेश में महिला विकास मंच पर लोगों का भरोसा बढ़ा है। राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अरूणिमा ने बताया कि महिला विकास मंच समाज के दबे – कुचले लोगों को भी आगे बढ़ाने का काम करती रही है। बिहटा में मंच की शाखा खुलना एक सराहनीय कदम है। राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष फाहिमा खातून और राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता सरोज जायसवाल ने कहा कि मंच आज महिलाओं की आवाज बन कर उभरी है। इसलिए प्रदेश में लोगों का मंच पर भरोसा बढ़ा है।

 


Create Account



Log In Your Account