पटना : बिहार के पिछड़े-अतिपिछडे समाज की एकजुटता के लिए जारी राज्यव्यापी अभियान के बारे में बताते हुए भाजपा के पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज के नेता व इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन और पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौहान ने संयुक्त बयान जारी कर इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी दी है| उन्होंने बताया कि देश की आबादी का सबसे बड़ा तबका पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज से आता है| बावजूद इसके इस तबके का आजादी के कई दशक बीत जाने के बाद भी आज तक पिछड़ा कहलाना दुर्भाग्यपूर्ण है| सत्ता का रसास्वादन करनेवाले राजनेताओं एवं राजनैतिक दलों की क्या मंशा इस समाज के प्रति रहा है वह आज सामने है|
हकीकत में इन दलों ने बाकायदे एक योजनाबद्द तरीके से पिछड़े-अतिपिछडे समाज के लोगों में फूट डाल, उन्हें भुलावे में रख, केवल वोटबैंक के तौर पर उनका इस्तेमाल करते रहा है| समाज को इन दलों की असलियत समझाने और फूट डालने वाले दलों द्वारा की जा रही साजिशों का एकजुटता से मुहतोड़ जवाब देने के लिए पूरे प्रदेश में राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है| इसके जरिये सभी जिलों में पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज की मीटिंग हो रही है साथ ही पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज के लोगों के घर-घर जाकर उनसे चर्चा किया जा रहा है| इस अभियान का काफी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं, जिसके आधार पर हमने कुछ मुद्दे तय किए हैं जिस पर आगामी 18 नवंबर को पटना में आयोजित होने वाले पिछड़ा-अतिपिछड़ा महासम्मेलन में विस्तार से चर्चा कर सरकार के सामने रखा जाएगा|”
आगामी 18 नवंबर को पटना में पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज के लोगों का भारी जुटान होने के बारे बताते हुए राजीव रंजन और जयनाथ चौहान ने कहा “ हमारे इस अभियान की शुरुआत बीते दिनों राजगीर में आयोजित एक सम्मेलन से हुई थी, जिसमे भारी बारिश के बावजूद पूरे जिले से हजारों लोगों ने सम्मिलित हो एक स्वर से हमारे उद्देश्यों को अपना समर्थन दिया| सम्मेलन में उपस्थित लोगों की मांग पर हमने अपने मुद्दों को पूरे राज्य में अपने समाज के लोगों के सामने ले जाने का निर्णय किया| इस महासम्मेलन के प्रति आज हमारे लोगों के उत्साह को देखते हुए आगामी 18 नवंबर को पटना में इस समाज के लोगों के भारी संख्या में आना निश्चित है| हमें पूरा विश्वास है कि अपने अभियान के तहत हम अपनी मांगो को सरकार के समक्ष उचित ढंग से रख पाएंगे तथा साथ ही अपने समाज को वोटबैंक की राजनीति करने वाले दलों से बचाने में अवश्य सफल हो पाएंगे|”