Monday, 23 December 2024, 9:39:49 am

दुनिया का सबसे स्लिम फोन भारत में भी लॉन्च, कीमत घोषित

रिपोर्ट: शंखनाद न्यूज़

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो ने दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन पेश कर दिया है और इसकी कीमत भी घोषित कर दी है. इस फोन का नाम है X5 मैक्स और इसकी कीमत है 32,980 रुपये. 4.75 मिमी पतले इस स्मार्टफोन का फ्रेम अल्युमिनियम का है और इसका स्क्रीन 5 इंच का फुल हाई डेफिनिशन यानी 1080x920 पिक्सल है. यह 1.7 जीएचजेड कोर्टेक्स ए-53 क्वॉड कोर तथा 1जीएचजेड कोर्टेक्स ए53 क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. इसका रैम 2 जीबी का है और इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. यह एंड्रॉयड आधारित फोन है और इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है जबकि फ्रंट कैमरा 5एमपी का है. यह डुअल सिम फोन है. इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस वगैरह फीचर हैं.


Create Account



Log In Your Account