केरल को बारिश से राहत नहीं, कोच्चि एयरपोर्ट चार दिन के लिए बंद, 12 जिलों में रेड अलर्ट

रिपोर्ट: साभार

तिरुवनंतपुरम/कोच्चि : केरल में भारी बारिश से कोई राहत नहीं मिलने के कारण राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गयी है. कोच्चि एयरपोर्ट पर परिचालन शनिवार तक बंद कर दिया गया है. राज्य में आठ अगस्त से मूसलाधार बारिश होने के कारण इस हवाई अड्डे पर आने वाले विमानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया है. आज दोपहर दो बजे से शनिवार दोपहर दो बजे तक के लिए इस एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने वायनाड, कोझिकोड, कन्नूर, कासरगोज, मलप्पुरम, पलक्कज, इडुक्की और एर्नाकुलम समेत 12 जिलों के लिए गुरुवार तक रेड अलर्ट जारी किया है. राज्य के 12 से 14 जिलों में भारी से भारी बारिश का खतरा बना हुआ है.

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की शाम एक होटल पर मिट्टी का एक टीला गिर जाने के कारण मुन्नार में पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह अन्य को बचा लिया गया. जिला प्रशासन ने बताया कि इसी तरह कोनडोट्टी में देर रात एक बजे एक घर पर मिट्टी का बड़ा ढेर गिर जाने के कारण एक दंपती की जान चली गयी.

 

View image on Twitter

 

 पीड़ित दंपती के साथ उसी कमरे में सोये छह वर्षीय उनके बच्चे की तलाश की जा रही है. एक अन्य घटना में त्रिशूर में एक तार की चपेट में आने से एक मछुआरे की मौत हो गयी. कोच्चि एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए शनिवार दोपहर दो बजे तक अस्थायी रूप से, कोच्चि हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया है.

 

 

प्रवक्ता ने बताया, ‘हम बाढ़ का पानी निकालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. सभी से सहयोग करने का अनुरोध करते हैं.’ कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआइएल) ने एहतियाती उपाय के तहत पहले बुधवार सुबह चार बजे से सात बजे तक एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया था, लेकिन बाद में दोपहर दो बजे तक एयरपोर्ट बंद रखने का निर्णय भी लिया गया था.


Create Account



Log In Your Account