Monday, 23 December 2024, 11:32:30 am

पाषाण काल से है भांग का प्रचलन

रिपोर्ट: ramesh pandey

हिंदु धर्म की मान्यता के अनुसार भगवान शिव के प्रसाद के रूप में प्रचलित भांग का इस्तेमाल 10 हजार साल पहले पाषाणकाल में भी होता था और संभवत उस वक्त इसका इस्तेमाल नशे के लिए बल्कि खाद्य सामग्री और कपड़े बनाने के लिए किया जाता था। ब्रिटिश दैनिक डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि जर्मन पुरातत्व संस्थान के शोधकर्ता टेंगवेन लांग के मुताबिक पाषाण काल से ही लोग भांग के पौधे की खेती कर रहे हैं। हालांकि उस समय इसका इस्तेमाल नशे के लिये नहीं बल्कि इसके बीज से मिलने वाले पोषक तत्व और कपड़े बनाने वाले रेशों के लिए होता था। विशेषज्ञों के अनुसार यूरोप और एशिया की जनजातियाें ने लगभग एक ही समय में इसकी खेती शुरू की लेकिन आज के दौर के तरह उस समय इसका इस्तेमाल नशे के लिये नहीं हाेता था। उस वक्त कबाइलियों ने पोषक तत्वों से भरपूर बीजों तथा रेशों के लिए भांग को खेती के लिए चुना था। इस शोध के मुताबिक कबाइलियों ने शराब के इस्तेमाल से तीन हजार वर्ष पहले ही नशे के लिये भांग का इस्तेमाल शुरू कर दिया था और आज से लगभग पांच हजार वर्ष पहले कांस्य युग में इसका व्यापार शुरू किया गया।


Create Account



Log In Your Account