चुनाव से पहले नीतीश कुमार को सताने लगा हार का डर, जनता करेगी बेरोजगार : सुपर गठबंधन

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले जहाँ जोड़ने और तोड़ने की राजनीति तेज हो गई है, वही पार्टी कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मैराथन मुलाक़ात पर विपक्षी अब तंज भी कसने लगे हैं| सुपर गठबंधन के संयोजक सह असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने कहा है कि इस बार चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार को हार का डर सताने लगा है| उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की चुनावी वर्चुअल रैली को जनता द्वारा नकारे जाने के बाद जेडीयू के अंदर खलबली मची हुई है और इससे पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार काफी घबराए हुए हैं| वर्चुअल रैली को अधिकांश लोगों ने नापसंद किया है| यही कारण है कि दो दिनों से लगातार जेडीयू कार्यालय में नीतीश कुमार हर छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं से मैराथन मुलाक़ात कर कुर्सी बचाने की हर मुमकिन कोशिश में जुटे हुए हैं| बिहार की जनता के बीच नीतीश विरोधी बयार बह रही है| जेडीयू का हर हथकंडा जनता नाकाम करेगी और बिहार के युवाओं को रोजगार देने में अक्षम नीतीश कुमार बहुत जल्द बेरोजगार होंगे|

गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करने के लिए चार घंटे से अधिक समय तक लगातार डटे रहें और करीब 150 लोगों से मुलाक़ात कर बिहार के अलग-अलग हिस्सों की जमीनी हकीकत से रूबरू हुए| वही आज दूसरे दिन भी पार्टी कार्यालय में नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर चौक-चौराहों पर आम-आवाम के बीच चल रही चुनावी चर्चाओं के विषय में उनका फीडबैक लिया|

श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का अचानक हृदय परिवर्तन (छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं से मैराथन मुलाक़ात) होना इस बात का प्रमाण है कि बिहार की जनता इन्हें चुनाव से पहले ही खारिज कर चुकी है जिससे नीतीश कुमार को कुर्सी जाने का डर सताने लगा है| उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में जंगलराज के खिलाफ जनता ने नीतीश कुमार को बिहार की बागडोर सौपी थी| लेकिन सत्ता लोलुपता के कारण उन्ही लोगों से नीतीश कुमार ने वर्ष 2015 में गलबहियां कर जनता को धोखा देने का काम किया| लालू के साथ हाथ मिलाने की उनकी मौक़ापरस्ती को जनता ख़ारिज करेगी| ललन यादव ने कहा कि 15 सालों में हर मोर्चे पर नाकाम सुशासन बाबू के चाल, चरित्र और चेहरे से बिहार की जनता भलीभांति अवगत हो चुकी है| जनता की कसौटी पर नीतीश कुमार पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं| जनता का आक्रोश, मतदाताओं के बदले मिजाज और जमीनी हकीकत से घबराए हुए नीतीश कुमार को राजनीति की पिच पर बिहार की जनता इस बार क्लीन बोल्ड करेगी|


Create Account



Log In Your Account