Saturday, 25 January 2025, 3:52:22 am

चमत्कारः चार मंजिल से गिरकर भी सुरक्षित रही मासूम

रिपोर्ट: साभारः

गुजरात के वलसाड में एक चमत्कारी घटना में चार साल की मासूम चार मंजिल से गिरकर भी सुरक्षित रही। बच्ची खेलते खेलते सीधे छत से नीचे आ गिरी। हालांकि मामूली चोट लगने के बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। वाकया 30 दिसंबर की रात का है। घटना की वीडियो फुटेज सामने आने के बाद मामले का पता चला। वलसाड में एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की छत पर हेमंत देसाई की चार साल की बेटी माही खेल रही थी। छत का कुछ हिस्सा टूटा हुआ था, जिसमें फिसलने के कारण वह छत से नीचे बेसमेंट में आ गिरी। हालांकि बीच में एक घर की तिरपाल पर वह गिरी, लेकिन वह बच्ची के वजन को सह नहीं पाई और वह मुंह के बल नीचे फर्श पर आ गिरी। इसी दौरान एक पडोसी युवक वहां खड़ा था। उसने बच्ची को गिरते देखा तो तुरंत उसे


Create Account



Log In Your Account