उलानबटोर (मंगोलिया): पीएम मोदी की अगुआई में रविवार को हुए समझौतों के तहत भारत ने मंगोलिया को 1 बिलियन डॉलर (करीब 6300 करोड़ रुपए) की मदद का एलान किया। मंगोलिया में ट्रेन चलाने, साइबर सिक्युरिटी सेंटर बनाने में मदद की भी घोषणा की। इसके अलावा, सीमा और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में मदद देने का भरोसा दिलाया। इसके तहत, दोनों देश संयुक्त युद्धाभ्यास भी करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि इन समझौतों से दोनों देशों के बीच सीमा और साइबर सिक्युरिटी के मामले में सहयोग बढ़ेगा। दोनों देशों के बीच कुल 14 समझौते हुए। दोनों देशों के बीच हुए ये समझौते 1. इंडिया-मंगोलिया स्ट्रेटिजिक पार्टनरशिप के लिए ज्वाइंट स्टेटमेंट 2. हवाई सेवाओं के क्षेत्र में करार 3. पशु स्वास्थ्य और डेयरी के क्षेत्र में सहयोग 4. सजायाफ्ता लोगों के आपसी ट्रांसफर के लिए संधि 5. मेडिसीन और होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग 6. सीमा सुरक्षा, पुलिसिंग और सर्विलांस के क्षेत्र में सहयोग 7. 2015 से 2018 के बीच सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने का करार 8. मंगोलिया में साइबर सिक्युरिटी ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना 9. भारतीय फॉरेन सर्विस इंस्टिट्यूट और मंगोलिया के डिप्लोमैटिक अकादमी के बीच करार 10. भारतीय और मंगोलियाई विदेश मंत्रालय के बीच सहयोग बढ़ाने पर करार 11. रिनुअल एनर्जी के क्षेत्र में सहयोग 12. दोनों देशों के नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल के बीच सहयोग 13. मंगोलिया में इंडो-मंगोलिया फ्रेंडशिप सेकेंडरी स्कूल की स्थापना 14. भारत के टाटा मेमोरियल सेंटर और मंगोलिया के नेशनल कैंसर सेंटर के बीच करार