प्रिया प्रकाश की फिल्म 'ओरु अडार लव' के गाने के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

हैदराबाद: - मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर (18) की फिल्म के गाने को लेकर फलकनुमा में एक व्यक्ति ने FIR दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि प्रिया की मूवी 'ओरु अडार लव' के गाने 'माणिक्य मलराय पूवी' से मुस्लिम समुदाय की भावना आहत हुई है। फलकनुमा एसीपी सैयद फैयाज ने बताया कि सेक्शन 295A (धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाना) के तहत केस दर्ज किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर ओमर लुलू का कहना है कि गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। बता दें कि माणिक्य मलराय पूवी सॉन्ग रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया में वायरल हो गया। यूट्यूब पर ही इस सॉन्ग को 1.5 करोड़ से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दुल मतीक खान और कुछ दूसरे युवाओं ने फिल्म के सॉन्ग को लेकर आपत्ति जाहिर की है। फर्स्ट इन्फोर्मेशन रिपोर्ट में कहा गया है कि गाने की लाइन्स में ईशनिंदा की गई है और इसमें पैगम्बर मोहम्मद का जिक्र है। कम्प्लेंट करने वालों का कहना है कि लेरिक्स में से पैगम्बर मोहम्मद का नाम हटाया जाए। पुलिस ने कहा कि केस की जांच की जा रही है और इसके बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे। फिल्म डायरेक्टर ओमर लुलू ने कहा है कि इस गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। ओमर लुलू ने कहा है कि ये मालाबार एरिया में शादी समारोहों में गाया जाने वाला बेहद आम गीत है। हमें मीडिया के जरिए पता चला कि इसके खिलाफ शिकायत की गई है। 1973 के बाद से ये गाना लगातार गाया जा रहा है। इस गाने में पैगम्बर मोहम्मद के बारे में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।


Create Account



Log In Your Account