Sunday, 19 January 2025, 12:15:53 am

बैंक में क्लर्कों की बंपर भर्ती, 417 पद खाली

रिपोर्ट: साभारः

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रायोजित सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, मेरठ (उत्तर प्रदेश) में 417 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में अधिकारी वर्ग-I के 163 पद, अधिकारी वर्ग-II के 19 पद, अधिकारी वर्ग-III के 05 पद व क्लर्क के 230 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक निर्धारित की गई है। विज्ञापित पदों के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। अधिकारी वर्ग को 2 साल तथा कार्यालय सहायक को 1 साल का परिवीक्षा (प्रोबेशन) समय निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान तथा क्षेत्रीय भाषा 'हिंदी' का ज्ञान होना आवश्यक है। विज्ञापित पदों में अधिकारी वर्ग-I के लिए 14,500 से 25,700 रुपये, अधिकारी वर्ग-II के लिए 19,400 से 28,100 रुपये, अधिकारी वर्ग-III के लिए 25,700 से 31,500 रुपये� व कार्यालय सहायक के लिए 7,200 से 19,300 रुपये प्रतिमाह वेतनमान निर्धारित किए गए हैं। विज्ञापित पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन सितंबर-अक्तूबर 2014 में आईबीपीएस द्वारा आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों-कॉमन लिखित परीक्षा-III में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। आईबीपीएस की लिखित परीक्षा में निर्धारित मानक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा। साक्षात्कार 30 अंकों का निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंको के आधार पर किया जायेगा। योग्य उम्मीदवार आवेदन के लिए सर्व यूपी ग्रामीण बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। विज्ञापित पदों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये व आरक्षित वर्ग को 20 रुपये निर्धारित चालान के माध्यम से जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर, 2014 से 14 जनवरी, 2015 के मध्य किए जा सकते हैं। पंजीकरण तथा अन्य आवश्यक जानकारी व निर्देश के लिए उम्मीदवार http://www.upgb.com/ पर लॉग ऑन करें।


Create Account



Log In Your Account