Saturday, 25 January 2025, 1:46:50 pm

धोनी के संन्यास के पीछे कहीं ये पांच कारण तो नहीं?

रिपोर्ट: साभारः

टीम ‌इंडिया के सबसे करिश्माई कप्तान और भारत को कई स्वर्णिम सफलता दिलाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी का यूं अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला लोगों के गले नहीं उतर रहा है। वो भी तब जब भारत टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर मुश्किलों से जूझ रही है। ऐसे में कप्तान धोनी का सीरीज खत्म होने से पहले ही अचानक कप्तानी के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला कई सवाल खड़े कर रहा है। सवाल इसलिए भी हैं कि धोनी ने इस फैसले से पहले किसी को इस बारे में भनक तक नहीं लगने दी। जबकि आमतौर पर बड़े खिलाड़ी संन्यास जैसा महत्वपूर्ण फैसला लेने से पहले इस तरह के संकेत जरूर देते हैं। ऐसे में फिर क्या वजह रही कि उन्होंने अचानक यूं टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया वो भी टीम इंडिया को यूं मुश्किल परिस्थितियों में छोड़कर। जानकारों की मानें तो कैप्टन कूल के इस फैसले के पीछे पांच बड़े कारण माने जा रहे हैं। पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय टीम को विदेशी धरती पर शर्मनाक पराजयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व पर भी लगातार उंगली उठ रही हैं। हालिया आस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय टीम शुरूआत दो मैच गंवाने के बाद सीरीज से पहले ही हाथ धो बैठी है। जबकि इससे पहले 2011 में भी भारतीय टीम को 0-4 से पराजय का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा गत वर्ष इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में भी भारत को टेस्ट सीरीज में पराजय का सामना करना पड़ा था। कुल मिलाकर धोनी के नेतृत्व में भारत लगातार छह सीरीज में हार का मुंह देख चुका है। भारतीय टीम एक समय टेस्ट में नंबर वन जरूर वन बनी लेकिन उसमें भी बड़ा योगदान भारतीय और एशियाई पिचों पर जीत का रहा। विदेशी धरती पर भारतीय टीम हमेशा ही जूझती नजर आई। ऐसे में धौनी लगातार आलोचनाओं के घेरे में थे, उन्हें कहीं न कहीं अपनी गद्दी गंवाने का डर भी सता रहा होगा।


Create Account



Log In Your Account