Tuesday, 3 December 2024, 7:25:06 pm

सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता एवं निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना : न्यू बॉर्न केअर सेन्टर राजेन्द्र नगर में रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम द्वारा सर्वाइकल कैंसर के जागरूकता एवं निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं विशेष अतिथि के रूप में विधायक अरुण सिन्हा तथा विधायक संजीव चौरसिया शामिल हुए।

डॉ0 श्रवण कुमार ने बताया कि भारतवर्ष में हर 8 मिनट में एक मां की मौत सर्वाइकल कैंसर नामक जानलेवा बिमारी से होती है जिसके प्रति जागरूक रहते हुए समय पर टीका लेकर इससे छुटकारा पाया जा सकता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुशील मोदी ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है| महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हर प्रकार से योजनायें बनाकर काम किया जा रहा है| महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें हर प्रकार से स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचायी जा रही है| ऐसी स्थिति में सर्वाइकल कैंसर को रोकना बहुत जरूरी है। इसके लिए हमारे देश मे भी टीका बन रहा है| सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए हर बेटियों को इसका टीकाकरण कराना आवश्यक है| सरकार द्वारा भी इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए|

क्लब के अध्यक्ष चिंतन जैन ने बताया कि क्लब के द्वारा इस जानलेवा गर्भाशय के कैंसर से छुटकारा पाने के लिए लगातार जागरूकता एवं नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है|

क्लब ट्रेनर आशीष बंका ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम, पोलियो की तरह इस बीमारी से मुक्ति दिलाने के लिए हरसंभव सहयोग करेगा।

 


Create Account



Log In Your Account