मुंबई : अमेरिकी ट्रेड वार की आशंका दूर होने से बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा| इसके साथ ही, सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 108 अंक और चढ़कर 33,174 अंक पर पहुंच गया्| ट्रेड वार की आशंका कम होने से वैश्विक संकेतों से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है| सरकार एक दिन पहले ही घोषणा की थी कि वह अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में बाजार से 2.88 लाख करोड़ रुपये का कर्ज जुटायेगी| यह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के 3.72 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से काफी कम है| इससे भी कारोबारी धारणा को बल मिला| मार्च के वायदा एवं विकल्प निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग से भी बाजार में तेजी आयी| बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 33,371.04 अंक के उच्चस्तर तक गया| अंत में यह 107.98 अंक या 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 33,174.39 अंक पर बंद हुआ|सोमवार के कारोबार में भी सेंसेक्स 470 अंक चढ़ा था|