ऋषभ पंत ने सेंचुरी के साथ किया ये बड़ा कारनामा, धौनी को छोड़ा पीछे

रिपोर्ट: सभार

भारत और आस्टेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड  में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सेंचुरी जड़ डाली। पंत ने अपनी सेंचुरी के साथ एक खास मामले में महेंद्र सिंह धौनी को भी पीछे छोड़ दिया है, इसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सेंचुरी ठोकने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए हैं।

भारत की ओर से एशिया से बाहर विकेटकीपरों की सेंचुरी जड़ने की लिस्ट में ऋषभ पंत दूसरी बार शामिल हो गए हैं। एशिया से बाहर दो टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले पंत इकलौते भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं। 

एशिया से बाहर भारतीय विकेटकीपरों की सेंचुरी की लिस्टः

118 विजय मांजरेकर, 1959 में वेस्टइंडीज में

115* अजय रात्रा, 2002 में वेस्टइंडीज में

104 ऋद्धिमान साहा, 2016 में वेस्टइंडीज में

114 ऋषभ पंत, 2018 में इंग्लैंड में

159*, ऋषभ पंत, 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

पंत ने चौके के साथ अपना शतक पूरा किया और भारत को और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। पंत ने पहले चेतेश्वर पुजारा के साथ और फिर रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर भारत के लिए अहम साझेदारी निभाई। इसके अलावा सबसे कम उम्र में भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में सेंचुरी जड़ने के मामले में पंत तीसरे नंबर पर आ गए हैं। पंत से ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 19 साल की उम्र से पहले ऑस्ट्रेलिया में दो सेंचुरी ठोकी हैं।

सबसे कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया में सेंचुरी जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर, 18 साल, 256 दिन, 148*, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, 1992

सचिन तेंदुलकर, 18 साल, 285 दिन, 114, पर्थ, 1992

ऋषभ पंत, 21 साल, 92 दिन, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 159* 

दत्तू फाडकर, 22 साल, 46 दिन, एडिलेड, 1948

 

 


Create Account



Log In Your Account