Saturday, 25 January 2025, 11:54:50 am

खुशखबरी : अब PF पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, जानें क्या आया है नया फैसला

रिपोर्ट: साभारः

नई दिल्ली. पांच करोड़ पीएफ खाताधारकों के लिए नया साल बड़ा खुशखबरी लेकर आने वाला है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पांच करोड से अधिक अंशधारकों को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपनी जमा राशि पर 8.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। पिछले वित्त वर्ष में भी इसी दर से ब्याज दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर 8.75 प्रतिशत पर बनाए रखने के ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड के फैसले को मंजूरी दे दी है। इससे पहले भी सरकार पीएफ खाताधारकों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया करा चुकी है। इनमें ऑनलाइन पीएफ बैलेंस जानने की जानकारी से लेकर UAN नंबर की सुविधा भी दी गई है। पिछले वित्त वर्ष 2013-14 में ब्याज दर 8.75 प्रतिशत जबकि 2012-13 में 8.5 प्रतिशत थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीएफ जमाओं पर ब्याज की इस दर को अब श्रम मंत्रालय व आयकर विभाग अधिसूचित करेगा। इससे ईपीएफ संगठन के पांच करोड़ खाताधारकों को फायदा होगा। एक अधिकारी ने बताया कि ईपीएफओ के ट्रस्टियों के फैसले पर वित्त मंत्रालय ने मुहर लगा दी है। ब्याज राशि होगी जमा ईपीएफ पर साल 2012-13 में 8.50 फीसदी ब्याज को चालू वित्त वर्ष में बढ़ाकर 8.75 फीसदी करने का फैसला किया था। इस फैसले को वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया था। वित्त मंत्रालय ने इसे मंजूरी दे दी है। ब्याज की राशि अब खाताधारकों के अकाउंट में जमा करवा दी जाएगी। ये राशी इस वित्त वर्ष से खुले नए अकाउंट धारकों को भी दी जाएगी।


Create Account



Log In Your Account