स्पोर्ट्स डेस्क. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट लेने वाले इंग्लिश ऑलराउंडर मोइन अली सुर्खियों में हैं। मोइन की इस परफॉर्मेंस की बदौल इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका 211 रन से हराकर 4 मैचों की सीरीज में लीड ले ली है। मोइन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया था। आपको बता दें कि इंग्लैंड के इस स्टार ऑलराउंडर का कश्मीर से खास कनेक्शन है।पिता कश्मीरी, तो मां ब्रिटिश.. मोइन अली का जन्म यूं तो इंग्लैंड बर्मिंघम में हुआ पर उनके पिता मुनीर अली कश्मीर के मीरपुर से हैं। उन्होंने इंग्लैंड शिफ्ट होने के बाद ब्रिटिश महिला बैटी कोक्स से शादी कर ली थी। मोइन की पूरी फैमिली एक क्रिकेटिंग फैमेली है। उनके दो भाई भी हैं जो इंग्लैंड के क्रिकेट क्लब्स से खेलते हैं। इसके अलावा उनके पिता मुनीर ने भी लोकल लेवल क्रिकेट खेला है। धार्मिक कारणों से बढ़ाई दाढ़ी - मोइन ने धार्मिक कारणों से 18 साल की उम्र से ही दाढ़ी बनाना शुरू कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा चुका है कि उन्होंने पिता के कहने पर लंबी दाढ़ी रखी है। वहीं उनके पिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे दिखाना चाहते थे कि एक मुसलमान भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम में जगह बना सकता है।