पटना : राजधानी पटना के भूतनाथ रोड स्थित संत कॉन्वेंट स्कूल में सर्वाइकल कैंसर के प्रति करीब 500 लड़कियों को जागरूक किया गया| गौरतलब है कि रोटरी चाणक्या एवं रोटरी आर्यन के संयुक्त तत्वावधान में विगत कई दिनों से पटना के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में श्रृंखलाबद्ध तरीके से विशेषज्ञों द्वारा अध्ययनरत बच्चों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति अवेयर किया जा रहा है| इस जागरूकता कार्यक्रम के जरिये विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, उससे स्वास्थ्य पर पड़नेवाले दुष्प्रभावों के साथ ही सर्वाइकल कैंसर से बचाव की पूरी जानकारी दी जा रही है ताकि समय रहते इस रोग से बचाव किया जा सके|
रोटरी चाणक्या के अध्यक्ष एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि एच पी वी वायरस (HPV virus) के कारण महिलाओं में बच्चादानी का कैंसर होता है| इस वायरस का संक्रमण शारीरिक सम्बन्ध के बाद लगभग सभी को होता है जिसमे से 90% स्वतः ठीक हो जाता है जबकि शेष 10 % में से मात्र 1% महिलाओं में यह वायरस सर्वाइकल कैंसर में प्रवर्तित हो सकता है। इस वायरस से होनेवाले संक्रमण को टीका (vaccine) से पूरी तरह ठीक किया जा सकता है|
रोटरी पटना आर्यन के अध्यक्ष डॉ विनीश रंजन ने कहा कि इसे हम दुनिया से खत्म कर सकते हैं| उन्होंने कहा कि अगर नियमित रूप से हर तीन साल पर महिलायें PAP smear कराएं तो इस बीमारी से पूरी तरह बचा जा सकता है|
डॉ मीना समंत एवं डॉ श्रद्धा चखीयर ने सर्वाइकल कैंसर के प्राथमिक लक्षणों की जानकारी देते हुए कहा कि कहा कि PAP smear पॉजिटिव आने के बाद भी एच पी वी वायरस को कैंसर बनने में 10 साल से ज्यादा समय लगता है| इसलिए शुरूआती दौर में ही HPV virus का पता चल जाए तो सर्वाइकल कैंसर के खतरों से बचा जा सकता है| इसके लिए जागरूक होना अति आवश्यक है|
इस अवसर पर रोटरी आर्यन के संतोष कुमार, रवि प्रकाश, स्कूल की प्रिंसिपल और डायरेक्टर सहित स्कूली बच्चें उपस्थित थे|