Wednesday, 25 December 2024, 2:01:16 am

मोटो एक्‍स (जेन 2) का 32 जीबी वेरिएंट भारत में हुआ लांच

रिपोर्ट: साभारः

नई दिल्लीह। 16जीबी के बाद अब मोटोरोला ने अपने मोटो एक्स (जेन2) स्मार्टफोन के 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को भारत में लांच किया है। यह फोन कंपनी द्वारा फ्लिकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए उतार दिया गया है। सूचना के अनुसार मोटो एक्स (जेन2) का 32जीबी वेरिएंट 32,999 रुपए की कीमत पर लांच हुआ है। दूसरी ओर इस मोबाइल के 16जीबी वाले वेरिएंट की कीमत को कम कर 29,999 रुपए कर दिया गया है। मोटोरोला द्वारा लांच किया मोटो एक्स (जेन2) कंपनी के इससे पहले आए डिवाइस मोटो एक्स का प्रेडेसेसर है जिसकी कीमत अब मार्केट में 23,999 रुपए है। अब विशेषताओं पर गौर करें तो मोटो एक्स (जेन2) में 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है जिसे एमोल्ड तकनीक से बनाया गया है। यह डिस्प्ले आपको 1080पी का रेजोल्यूशन प्रदान करता है और साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास3 सुरक्षा भी मौजूद है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 2.5 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम और एंड्रायड 4.4 किटकैट है। इसके साथ ही यह फोन पानी रहित व वॉइस कमांड तकनीक से भी युक्त है। इसके साथ ही फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, एलईडी फ्लैश, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2,300 एमएएच की बैटरी शामिल है।


Create Account



Log In Your Account