लालू-नीतीश ने मिलकर बिहार को गरीबी और बेरोजगारी के दलदल में धकेला : ललन यादव

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : विगत 30 वर्षों में लालू-राबड़ी और नीतीश की सरकार ने बिहार को गरीबी और बेरोजगारी के दलदल में धकेलने का काम किया है| यह आरोप लगाते हुए सुपर गठबंधन के संयोजक सह असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ललन यादव ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर, रोजगार सहित जनहित से जुड़े हर मसले पर बिहार निरंतर पिछड़ता चला गया| बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में शुमार करने का दावा करनेवाले लोग अपने परिवार और रिश्तेदारों को मालामाल करने में जुटे रहें|  उन्होंने कहा कि बिहार सबसे अधिक युवा आबादी वाला प्रदेश है। लेकिन दुर्भाग्य इस बात की है कि यहां करीब सात करोड़ नौजवान बेरोजगार हैं। तथाकथित न्याय के साथ विकास वाली नीतीश सरकार ने भी अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में रोजगार देने में पूरी तरह से अक्षम साबित हुई है| इसलिए जनाक्रोश स्वाभाविक है। श्री यादव ने कहा कि बिहार के तमाम युवा, किसान, मजदूर, बेरोजगार, नौजवान, व्यवसायी और हर वर्ग/समुदाय के लोग ‘सुपर गठबंधन’ के प्रति गोलबंद हो रहे हैं| सम्पूर्ण बिहार से एक ही आवाज आ रही है कि अब बिहार में परिवर्तन चाहिए, हमें झूठ, फरेब, और कागजी आंकड़ो वाली सरकार से मुक्ति चाहिए| हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय, रोटी और रोजगार देनेवाली सरकार चाहिए|

सवालिया लहजे में ललन यादव ने कहा कि क्या कारण है कि विगत तीन दशक में बिहार में बेरोजगारी, ग़रीबी, भुखमरी और पलायन बढ़ता गया? बिहार बेरोज़गारी का मुख्य केंद्र बना हुआ है जहाँ बेरोज़गारी दर (46.6%) सबसे अधिक क्यों है? उन्होंने कहा कि दो जून की रोटी के लिए बिहारी युवाओं को न सिर्फ पलायन का दंश झेलना पड़ रहा है बल्कि दूसरे प्रदेशों में उन्हें अनेक प्रकार से फजीहत भी झेलनी पड़ती है| लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों से आए करीब 40 लाख लोगों को भी बिहार में रोजगार नहीं मिला है| बिहार के युवा इतिहास के बासी पन्ने नहीं बल्कि सुनहरा वर्तमान और भविष्य चाहते है| श्री यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर के दो चेलों (नीतीश और लालू) ने मिलकर बिहार की लुटिया डुबो दी| यही कारण है कि बिहार में गरीबी और बेरोजगारी की समस्या निरंतर बढ़ती रही| लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने अपने 30 वर्षों के कार्यकाल में बिहार के माथे पर देश के सबसे अशिक्षित, गरीब और बेरोजगार प्रदेश के कलंक का टीका लगाने का काम किया है| ऐसी स्थिति में जनता के आशीर्वाद से ‘सुपर गठबंधन’ की सरकार ऐसे बिहार का निर्माण करने के लिए दृढ-संकल्पित है जिससे प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार और सम्मान मिले। हमे ऐसा विकसित बिहार बनाना है जो सम्पन्न देशों के लिए भी एक रोल मॉडल हो|

 


Create Account



Log In Your Account