अफगानिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में बम विस्फोट में 8 की मौत

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

अफगानिस्तान के पूर्वी नंगारहर प्रांत के जलालाबाद में एक स्टेडियम में क्रिकेट मैच के दौरान हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई और 45 के करीब लोग घायल हो गए। स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रहे डे नाइट मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे। आंतकियों ने स्टेडियम को निशाना बनाते हुए शुक्रवार की देर शाम कई सिलसिलेवार धमाके किए। हालांकि अभी तक किसी भी आंतकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान सरकार देश में क्रिकेट को काफी बढ़ावा देने दे रही है, जबकि वहां के स्थानीय आतंकी सगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। अफगानिस्तान के पूर्वी नंगारहर प्रांत में इससे पहले भी कई बम विस्फोट हो चुके हैं। जिस इलाके में यह मैच आयोजित किया गया था, वो आंतकवाद के लिहाज से काफी संवेदनशील है। इस क्षेत्र में तालिबान और इस्लामिक स्टेट का प्रभुत्व ज्यादा है। अफगानिस्तान की सुरक्षा एंजेंसिया इस हमले में इन्हीं दोनों आतंकी संगठनों का हाथ मानती हैं।


Create Account



Log In Your Account