प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की आधिकारिक यात्रा में द्विपक्षीय वार्ता के लिए रवाना हो गए| पीएम नरेंद्र मोदी 22 से 26 अगस्त तक विदेशी दौरों पर रहेंगे| पीएम नरेंद्र मोदी पहले फ्रांस फिर संयुक्त अरब अमीरात और अंत में बहरीन जाएंगे| इसके बाद 25 अगस्त को समूह-7 (जी-7) शिखर सम्मेलन के लिए वापस फ्रांस के बियारिट्ज नगर आएंगे। अपनी यात्रा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस यात्रा से भारत के तीन देशों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे|
अपनी यात्रा शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी यह विजिट दोनों देशों के बीच के मजबूत रिश्ते को बयां करती है| पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच अच्छे द्विपक्षीय संबंध हैं| मुझे यकीन है कि इस दौरे से दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे जो शांति और प्रगति स्थापित करेंगे| फ्रांस में पीएम मोदी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और प्रधानमंत्री एडौर्ड फिलिप के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद रात्रिभोज में शामिल होंगे। गौरतलब है कि भारत द्वारा करीब 60,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 राफेल विमानों की खरीद का सौदा पूरा हो गया है और इस सौदे के तहत जेट विमानों की पहली खेप इस साल भारत आने वाली है। पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय लोगों से भी रू-बरू होंगे और 1950 और 1960 में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की याद में मेमोरियल भी समर्पित करेंगे|
वहीं पीएम मोदी 23 से 24 अगस्त के बीच पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात यूएई जाएंगे| यहां वह अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे| UAE भारत का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है और चौथा सबसे बड़ा कच्चे तेल का निर्यातक है| पीएम मोदी ने कहा कि इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंध बेहतर होंगे| पीएम मोदी को यूएई में सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर जायद प्रदान किया जाएगा। बता दें की इसी साल अप्रैल में उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया था।
पीएम मोदी 24 से 25 अगस्त बहरीन का दौरा करेंगे। पीएम मोदी बहरीन के राजा शेख हमद बिन ईसा, अल खलीफा और अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे| वे भारत के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जो बहरीन का दौरा करेंगे। पीएम मोदी बहरीन के अपने समकक्ष प्रिंस शेख खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से मुलाकात करेंगे। और उनसे द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हितैषी अंतरराष्ट्रीय मसलों पर बातचीत करेंगे|