हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की 114वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'फिट इंडिया मूवमेंट' की शुरुआत की| स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में विभिन्न देशों द्वारा की गयी पहल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने फिट इंडिया को जनआंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह पहल समय की जरूरत है, जो देश को स्वस्थ भविष्य की ओर ले जाएगा. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी प्रधानमंत्री के इस अभियान से जुड़ गए.
पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन मेजर ध्यानचंद को हर देशवासी नमन कर रहा है। इस फिट इण्डिया अभियान के जरिए देश ने हेल्दी इंडिया की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने अपनी फिटनेस, सहनशक्ति और हॉकी स्टिक से दुनिया को चकित कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहैा कि नए भारत के हर नागरिक को स्वस्थ बनाने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि स्वस्थ रहने और फिट रहने का फंडा हमारे पूर्वजों के समय से चला आ रहा है। उन्होंने इस दौरान संस्कृत का श्लोक सुनाया और फिटनेस के लाभ बताए। उन्होंने कहा कि फिटनेस हमारे जीवन का अभिन्न अंग रहा है, समय के साथ इसे लेकर सोसाइटी में उदासीनता आती रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि बेडमिंटन हो, टेनिस हो, एथलेटिक्स हो, बॉक्सिंग हो, हमारे खिलाड़ी कुश्ती समेत अन्य खेल में हमारी उम्मीदों और आकांक्षाओं को नए पंख लगा रहे हैं। कुछ दशक पहले तक एक सामान्य व्यक्ति दिन में लगभग 8-10 किलोमीटर पैदल चलता था। इसके बाद धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी बदली, आधुनिक साधन आए और पैदल चलना कम हो गया। प्रधानमन्त्री ने कहा कि भारत में आज कई तरह की बीमारी बढ़ रही हैं। 30 साल के युवक को भी हार्ट अटैक की खबर आती है। ये हमारे लाइफस्टाइल की वजह से हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम करेगी, लेकिन सभी को इसके बारे में सोचना चाहिए।
इस अवसर पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में पीएम मोदी के साथ खेल मंत्री किरन रिजिजू उनके साथ मौजूद रहे। इनके अलावा भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी समेत कई बड़े सेलेब्रिटी मौजूद रहे।