सीमा पार करने की कोशिश में जुटे 5 बांग्लादेशियों को BSF जवानों ने खदेड़कर पकड़ा

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पश्चिम बंगाल के बाद किशनगंज इलाके से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे पांच बांग्लादेशियों को सीमा सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है| सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी अमृतलाल टिर्की के मुताबिक़ ये बांग्लादेशी पड़ोसी देश के ठाकुरगांव जिले के निवासी हैं जो रोजगार के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रहते थे और बुधवार को ही किशनगंज आए थे| उन्होंने बताया कि किशनगंज रेलवे स्टेशन से अंतरराष्ट्रीय सीमा 30 किलोमीटर दूर ही है| टिर्की ने कहा कि बांग्लादेशियों के सीमा पार करने की योजना की हमें पहले ही जानकारी मिली थी और जैसे ही उन्होंने बीएसएफ कर्मियों को देखा, वे डरकर भागने लगे| तभी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने खदेड़कर उन्हें पकड़ लिया| बीएसएफ डीआईजी ने बताया कि इन पांचों बांग्लादेशियों की पहचान बक्कर (20), मोहम्मद जलील (22), मोहम्मद रूबेल (20), मोहम्मद महबूब (20) और मोहम्मद मासूम (19) के तौर पर हुई है| 

टिर्की ने बताया कि पूछताछ के क्रम में इन पांचों ने बताया कि वे कुलगाम में राजमिस्त्री का काम करते थे और अब अपने घर जाना चाहते थे| समान की तलाशी में उनके बैग से कोई भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली हैं| बावजूद इसके उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है| टिर्की ने कहा कि  भारत-बांग्लादेश सीमा के पास झरझरे इलाके में खुफिया जानकारी के बाद ‘हाई अलर्ट' है| ऐसी खबर मिली थी कि अनुच्छेद 370 से जुड़े घटनाक्रमों के बाद आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं जिसको देखते हुए गश्त और निगरानी तेज करने के साथ ही होटलों को भी बंद कर दिया गया है|

गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही पश्चिम बंगाल में मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल ने भारत-बांग्लादेश सीमा के घौना मैदान क्षेत्र से 26 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था। वही बंगाल में भारत- बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में बीएसएफ जवानों ने विशेष अभियान चलाकर 254 मवेशियों को जब्त करने के साथ ही 17 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया था।

 


Create Account



Log In Your Account