भारत में नयी सरकार बनने के साथ ही करतारपुर गलियारा समझौते को अंतिम रूप देने के लिए पाकिस्तान दोनों देशों के बीच बातचीत बहाल करने के पक्ष में है| पाकिस्तानी मीडिया में इस आशय की खबरें प्रकाशित हुई हैं| करतारपुर गलियारा पाकिस्तान के नरोवाल स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा| गलियारा बनने के बाद भारतीय सिखों को बिना वीजा के पाकिस्तान स्थित अपने पवित्र गुरुद्वारे तक जाने की अनुमति होगी|
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सरकारी सूत्रों के हवाले से रविवार को प्रकाशित खबर में लिखा है कि भारत में नयी सरकार बनने के बाद पाकिस्तान करतारपुर गलियारे पर
जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर उसका नाम काली सूची में डालने के लिए अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ाते हुए, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक मसौदा प्रस्ताव पेश किया है| इस अमेरिकी प्रयास को फ्रांस और ब्रिटेन का समर्थन प्राप्त है|
अमेरिका ने मुस्लिमों के प्रति दोहरी नीति के कारण चीन की जमकर आलोचना की है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा कि चीन अपने घर में लाखों मुसलमानों को प्रताड़ित करता है, लेकिन हिंसक इस्लामिक आतंकी समूहों को संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध से बचाता है।
United States Secretary of State Mike Pompeo: The world cannot afford China’s shameful hypocrisy toward
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की अल-नूर और लिनवुड मस्जिद में शुक्रवार को गोलीबारी हुई। हमला दोपहर की नमाज के बाद किया गया। इसमें 49 लोग मारे गए और 50 जख्मी हैं। पुलिस ने कहा कि हम स्थिति को संभालने में जुटे हैं लेकिन खतरा बना हुआ है। हमलावर की तलाश जारी है। प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मस्जिद के पास से एक कार से कई आईईडी को डिफ्यूज किया। उधर, ऑकलैंड स्थित ब्रिटोमार्ट स्टेशन पर भी एक बम डिफ्यूज किया गया।
न्यूजीलैंड पुलिस के मुताबिक, हमलावर एक ऑस्ट्रेलियाई युवक ब्रेंटन टैरेंट (28) था। उसने मस्जिद में घुसने
जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को फ्रांस सरकार ने बड़ा झटका दिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, सरकार ने फ्रांस में मौजूद संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया है।
इससे पहले जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किए जाने पर चौथी बार चीन ने अड़ंगा लगाया था। इससे नाराज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि चीन अपनी इस नीति पर अड़ा रहा तो जिम्मेदार सदस्य परिषद में 'अन्य कदम' उठाने पर मजबूर हो सकते हैं।
सुरक्षा परिषद के एक दूत ने चीन को असामान्य कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि चीन इस कार्य में बाधा पैदा करना
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की जबरदस्त कूटनीतिक दबाव के चलते पाकिस्तान घुटने टेकने को विवश हो गया है। मंगलवार को पाकिस्तान ने अमेरिका को यह भरोसा दिलाया है कि वह भारत के साथ अपने संबंधों को मधुर करेगा। इसके लिए पाक अपने देश में सक्रिय आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन को फोन पर हुई वार्ता के बाद ट्वीट पर इस जानकारी को साझा किया है।
खास बात यह है कि बोल्टन और कुरैशी के बीच फोन पर यह वार्ता ऐसे वक्त हुई है, जब भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले वाशिंगटन में
फॉरेन मिनिस्टर सुषमा स्वराज ने कहा है कि इथोपियन एयरलाइंस विमान हादसे में मारे गए लोगों में पर्यावरण मंत्रालय से सम्बद्ध यूएनडीपी की एक सलाहकार सहित चार भारतीय शामिल हैं. बोइंग 737 ने रविवार सुबह नैरोबी जाने के लिए अदीस अबाबा से उड़ान भरी लेकिन इसके कुछ मिनट बाद ही विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान में सवार 149 यात्रियों और चालक दल के आठ सदस्यों की मौत हो गई. इनमें सैलानी, कारोबारी और भारतीय पर्यावरण मंत्रालय से सम्बद्ध संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की सलाहकार शिखा गर्ग भी शामिल थीं, जो संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की बैठक में हिस्सा लेने जा रही थी. प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने इस
पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया में पाकिस्तान का विरोध हो रहा है| बीते दिनों लंदन में भी भारतीयों ने पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन किया था| अब खबर आ रही है कि विरोध से बौखलाए पाकिस्तान की आईएसआई ने खालिस्तान समर्थकों से हाथ मिला लिया है| 9 मार्च को दोपहर में लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने कई भारतीयों पर हमला किया|
लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर कई भारतीय अपने काम के लिए इकट्ठा थे| तभी खालिस्तान समर्थक वहां पहुंच गए| पहले उन्होंने भारत विरोधी नारेबाजी की और इसके बाद खालिस्तानी और पाकिस्तान झंडे को लहराते हुए भारतीयों पर टूट पड़े| इस दौरान खालिस्तान समर्थकों
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ हुई मुलाकात में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले का मुद्दा उठाया।रूस-भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक से अलग हुई इस मुलाकात के दौरान स्वराज ने कहा, "मैं ऐसे वक्त में चीन आई हूं जब भारत में शोक और गुस्से का माहौल है। यह जम्मू-कश्मीर में हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ सबसे भीषण हमला है।" उन्होंने कहा, "यह हमला पाकिस्तान स्थित और समर्थिक संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया है।"स्वराज ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मांग के बाद भी पाकिस्तान ने गंभीर होने बजाय हमले की जानकारी
Surgical Strike2 के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से 12 से 15 जगहों पर सीजफायर उल्लंघन किया गया है। मंगलवार रात से पाकिस्तान भारी गोलीबारी कर रहा है। एलओसी के पास राजौरी में भारी गोलीबारी में सेना के पांच जवान मामूली रूप से घायल हो गए हैं। दो जवानों को सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनकी हालत पहले से बेहतर है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल और मोर्टार दागे गए। जिसकी वजह से सीमा के नजदीक गांवों में कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है।
भारतीय सेना भी पाकिस्तान की गोलाबारी का सख्ती से
पुलवामा आंतकी हमले के बाद पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पार खलबली मची हुई है। भारत की हर कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार होने का दावा करने वाले पाकिस्तान को इस हमले के बाद कुछ समझ नहीं आ रहा है। भारत की Air Strike का आंकलन करने और आगे की रणनीति तय करने के लिए पाकिस्तान ने आपात बैठक बुलाई है।
भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आपात बैठक बुली है। इस बैठक में पाकिस्तान भारत द्वारा किए गए दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक का आंकलन करेगा। ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि
एक तरफ जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अपील करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय जैश सरगना मसूद अजहर समेत अन्य आतंकियों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ग्लोबल टेररिस्ट में शामिल करने और पाकिस्तान की धरती से संचालित आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के भारत के प्रस्ताव का समर्थन करें| वहीं चीन ने इस हमले पर दोहरा रुख अपनाया है|
वही दूसरी तरफ पुलवामा हमले को देखते हुए भारतीय अपील के बावजूद चाइना विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग की ओर से जो ब्यान आया है उसमे कहा गया है कि आतंकी संगठनों को लिस्ट में डालने के लिए UN