बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन जल्‍द ही बॉबी खान की आगामी फिल्‍म \'एक पहेली लीला\' के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. बॉबी खान ने इस फिल्‍म के लिए कई बड़े कलाकारों से संपर्क साधा था लेकिन इन कलाकारों ने सिर्फ इसलिए फिल्‍म छोड दी थी क्‍योंकि फिल्‍म में सनी लियोन है. इस बात की जानकारी खुद बॉबी खान ने दी थी. लेकिन वहीं सनी लियोन का कहना है कि वे बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम करना चाहती है. सनी लियोन का कहना है कि,\' मैं शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ काम करना चाहती हूं. शाहरुख खान बहुत अच्‍छ इंसान हैं, आमिर के साथ भी

खिलाड़ी अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म \'गब्‍बर इज बैक\' को रोमांटिक ट्रैक \'तेरी मेरी कहानी...\' लॉन्‍च हो गया है. इस गाने को अक्षय और करीना कपूर पर फिल्‍माया गया है. इस गाने को अर्जित सिंह और पलक मुचाल ने गाया है. इस फिल्‍म में अक्षय गब्‍बर का रोल निभा रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि यह गब्‍बर लोगों की मदद करता है. इस गाने में करीना ग्‍लैमरस लुक में नजर आ रही है. दोनों की जोड़ी इससे पहले फिल्‍म \'एलओसी कारगिल\', \'लक बाय चांस\' और \'हलचल\' जैसी फिल्‍मों में साथ काम कर चुके हैं. अक्षय भी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं और दर्शक भी इस फिल्‍म

आमिर खान के \'दंगल\'जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अपने किरदार को एक भारी भरकम लुक देने के लिए आमिर खान ने अपने स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया है। गौरतलब है कि आमिर खान को इस फिल्म में 55 साल के रेसलर की भूमिका निभाने जा रहे हैं और इस किरदार में फिट होने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। बॉलिवुडलाइफ डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, हेल्थ एक्सपर्ट अर्नव सरकार ने कहा है कि वजन कम या ज्यादा होने के लिए बॉडी को ढलने में थोड़ा वक्त लगता है, ऐसे में आमिर अपने हेल्थ के साथ बहुत बड़ा रिस्क ले

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और रॉकस्‍टार रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर अपने बेटे के एक निर्णय से खुश नहीं दिख रहे हैं. रणबीर कपूर अपना घर छोड़कर गर्लफ्रैंड कैटरीना के साथ अलग ही घर में रहते हैं. लगता है यह बात ऋषि कपूर को अच्‍छी नहीं लग रही है. वैसे तो रणबीर को कैटरीना के साथ रहते हुए काफी वक्‍त हो गया लेकिन अब जाकर ऋषि कपूर ने इस मामले में अपनी चुप्‍पी तोड़ी है. एक स्थानीय अखबार से बात करते हुए ऋषि कपूर ने बताया कि \' जिस तरह मेरे पिता ने शादी के बाद मुझे अलग रहने की इजाजत दी थी. उसी

फिल्म पीकू का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है। फिल्म में अमिताभ और दीपिका के बीच पिता-बेटी की केमिस्ट्री जबरदस्त चर्चा में है। साथ ही ट्रेलर में दीपिका का डिफरेंट लुक और इरफान के साथ की लव केमिस्ट्र भी लोग पसंद कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका एक आर्टीटेक्चर की भूमिका में नजर आएंगी। दीपिका फिल्म में नए जमाने की एक इंडीपेंडेंट वुमन के तौर पर नजर आएंगी। ट्रेलर में बंगाली पृष्ठभूमि को भी बेहद रोचक तरीके से दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में दीपिका का एक डॉयलॉग इसकी पुष्टि भी करती है जिसमें दीपिका कहती हैं कि \'अगर किसी को मुझसे शादी करनी है

छोटे शहर में बड़े सपने देखने वाली एक मध्यम परिवार की लड़की कंगना रनौत ने आज नेशनल अवॉर्ड जैसा बड़ा सम्मान अपने नाम कर लिया है. हालांकि कंगना का यह दूसरा नेशनल अवॉर्ड है इससे पहले उन्हें बेहतरीन सहयोगी अभिनेत्री का अवॉर्ड उन्हें फैशन के लिए मिला है. इनका जन्म हिमाचल के एक छोटे से शहर में हुआ. परिवार वाले चाहते थे कि कंगना डॉक्टर बनें लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. आज कंगना को बॉलीवुड की क्वीन माना जाता है. एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाली कंगना हमेशा से लीग से हटकर फिल्में करना पसंद करती है शायद इनकी इसी पसंद ने उन्हें बॉलीवुड की

बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता रहे शशि कपूर को दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार की घोषणा से पूरे बॉलीवुड में खुशी है. सभी दिग्‍गज कलाकार और नेता शशि कपूर को इस पुरस्‍कार की बधाई दे रहे हैं. इसी पर दादा साहब फाल्‍के के पोते चंद्रशेखर पुसालकर ने इस अवार्ड को व्‍हीलचेयर अवार्ड बताया है. उन्होंने कहा \'ये सवाल कभी-कभी मन में पैदा होता है कि ये (दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार) अवार्ड क्‍या व्‍हीलचेयर अवार्ड हो गया है?\' चंद्रशेखर पुसालकर ने इस पुरस्‍कार को मिलने में हुई देरी को देखते हुए यह सवाल उठाया. चंद्रशेखर ने कहा कि \'मैं स्‍वयं शशि कपूर का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं. उन्‍हें इस पुरस्‍कार के

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी पर बाद पुलिस द्वारा नौ करोड रुपये की कथित जालसाजी के एक मामले में शिकायत दर्ज किये जाने के बाद शिल्पा शेट्टी ने कानूनी सलाह लेने का फैसला किया है. शिकायत के मुताबिक शिल्पा ने अपनी कंपनी में भारी निवेश के लिए कथित तौर पर लालच दिया था. 39 वर्षीय अदाकारा ने ट्विटर पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा ‘कानूनी सलाह ले रही हूं. वह डिफॉल्टर है और उसने अपनी साख के मुताबिक ही धोखा किया. खीझ हो रही है.’ उन्होंने कहा ‘मस्त खबर. मैं इस मनोज जैन को अपने इस मिथ्या दावे के लिए सबूत पेश करने की चुनौती देती हूं.

निर्देशक दिबाकर बनर्जी जल्‍द ही एक क्राइम थ्रिलर फिल्‍म लेकर आ रहे हैं. यह फिल्‍म वर्षों पहले टेलीजिन पर प्रसारित होने वाले डिटेक्‍टिव शो \'ब्‍योमकेश बख्‍शी\' से प्रेरित है. यह फिल्म बंगाली लेखक शरदिंदु बंदोपाध्याय की किताब पर आधारित है. दिबाकर इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. 12 साल की उम्र में ही बनाना चाहता था फिल्‍म अपने एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने उन्‍होंने बताया कि \'इस फिल्‍म को बनाने को खयाल मेरे मन में 30 साल पहले आया था. लेकिन मैं उस वक्‍त 12 साल का ही था. मैं उस वक्‍त इस किताब को चुराकर पढ़ा करता था.\' दिबाकर ने बताया कि हलांकि उन्‍हें यह फिल्‍म बनाने में

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने फिर एकबार अपनी गायकी का कमाल दिखा दिया है. जी हां आगामी फिल्‍म \'गब्‍बर इज बैक\' के एक गाने की रिकार्डिंग बिना रुके श्रुति ने एक घंटे में ही पूरी कर दी. इससे पहले श्रुति ने \'जोगनिया\' और \'सन्नाटा\' जैसे गानों को अपनी आवाज दी है. जिसे लोगों ने सराहा भी है. आपको बता दें कि फिल्म का यह गाना श्रुति पर ही फिल्माया गया है. सूत्रों का कहना है कि , \'श्रुति पोलाची गांव में एक तमिल फिल्म की शूटिंग में कर रही थी. उनके पास गाने की रिकार्डिग के लिए आधा दिन का समय था. दो घंटे

मुंबई। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कहा है कि भला आज के दौर में सेंसर बोर्ड की क्या जरुरत है। आमिर ने कहा कि उनकी पिछली फिल्म पीके को देश की कुल आबादी में से महज 2 से 3 फीसदी लोगों ने देखा होगा जबकि आज 60 से 70 फीसदी लोगों के हाथ में स्मार्टफोन है। आमिर ने कहा, \'लोग अब इंटरनेट और स्मार्टफोन पर मनचाही सामग्री देख सकते हैं। वहां तो किसी किस्म का सेंसर नहीं चलता। अब जरुरत इस बात की है कि सेंसर बोर्ड को समाप्त कर दिया जाए।\' उन्होंने कहा, \'लोगों के लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा है और उन्हें क्या देखना है या क्या नहीं


showing page 18 of 26

Create Account



Log In Your Account