परंपराओं के रंग मेकअप के संग, तीज में महिलाएं ऐसे करें मेकअप

रिपोर्ट: ramesh pandey

तीज में महिलाएं दुल्हन की तरह सजती और संवरती हैं. चूंकि इस मौसम में हवाओं में पर्याप्त नमी मौजूद है. ऐसे में त्वचा में किसी तरह के इन्फेक्शन का खतरा न हो, इसके लिए सप्ताह भर पहले से रोज रात में सोने से पहले कच्चे दूध से चेहरे की सफाई करके ऐलोवेरा जेल या नीम का तेल लगाएं. चेहरे की त्वचा को क्लींजिंग मिल्क से साफ करना बेहतर होगा. त्योहार के पहले त्योहार से एक दिन पहले एक बड़ा चम्मच जौ का आटा, दही, गुलाब जल, सूखे संतरे के छिलकों का पाउडर या बादाम पाउडर मिला मिश्रण बनाएं और नहाने से 20 मिनट पहले इसे चेहरे व गर्दन पर लगा कर सूखने दें. फिर हल्के हाथों से रगड़ कर छुड़ाएं और सादे पानी से धोए लें. इससे फेस स्मूद हो जायेगा. अब इस स्मूद स्किन पर थोड़े-से बेबी क्रीम में फाउंडेशन मिक्स करके बेस के तौर पर लगाएं. अब तीज के दिन डार्क मेकअप से अपने चेहरे को खुबसूरत लुक दें. होठों पर भी डार्क रेड या पिच कलर की लिप्सटिक लगाएं. आंखों को स्मोकी आइ लुक दें और फिर काजल लगाएं. अंत में सिल्वर शिमर डस्ट करें. ड्रेस के साथ मैचिंग एक्सेसरीज ट्रेडिशनल ओकेजन पर ट्रेडिशनल वेयर जैसे- लंहगा-चोली, साड़ी-ब्लाऊज या अनारकली सूट खूबसूरत लगते हैं. इनके साथ कमरबंद, पायल, बोरला, हंसुली और बाजूबंद भी पहन सकती हैं. साड़ी या लंहगे के साथ बड़े झुमके, मांगटीका और कंगन खूब जंचते हैं. वहीं छोटे बालों को खुला रखें, अगर बाल बड़े हों, तो पफ जूड़ा बनाएं या फिर बैक पफिंग करके पोनी स्टाइल में खुला भी छोड़ सकती हैं. गालों को ब्लशर से उभारें चाहें तो आप गोल्ड फांउडेशन का चयन भी कर सकती हैं. इसे चेहरे पर लगाकर गीले स्पंज से ब्लेंड कीजिए. गालों को ब्लशर से उभारें. इसे चिकबोन पर लगाकर धीरे से ऊपर तथा नीचे की तरफ घुमाएं. इसके बाद चिकबोन पर हल्के रंग हाइलाइटर लगाकर अच्छे तरीके से ब्लेड करें. साथ ये इन्हें अपनाएं. - आंखों की सुंदरता के लिए गोल्ड आइ शैडो का प्रयोग करें. आंखों पर गहरे रंग के आइ पेंसिल का प्रयोग करें. - रात के समय ब्लशर रंगों का होठों के रंगों से मेल जरूरी नहीं है, लेकिन टोन का रंग सामान्यता एक जैसा होना चाहिए. - आप लिपस्टिक में लाल गहरे लाल रंग की शेड की लिपस्टिक का प्रयोग कर सकती हैं. गहरा गुलाबी रंग भी काफी जंच सकता है. - उमस भरे मौसम में 3डी लुक पाने के लिए फेस पर ब्रांजिंग और हाइलाइटिंग बहुत जरूरी है. फेस पर बेस ब्लेंडेड के साथ ही टोनिंग भी अनिवार्य है. चाहें तो मलमल के कपड़े में बर्फ डालकर अपने चेहरे पर हल्के-हल्के से मल सकती हैं. - यूं तो मेकअप से पहले स्किन को मॉयश्चराइज करना जरूरी होता है, लेकिन इस मौसम में पसीना आये तो इसे छोड़ भी सकती हैं. आपकी स्किन ड्राइ है, तो आप मॉइश्चराइजिंग लोशन से कुछ मिनट तक हल्के-हल्के मसाज कर सकती हैं.


Create Account



Log In Your Account