पटना : राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में  जब पूर्ण मद्यनिषेध का कानून लागू है, तब पिछली सरकार के समय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर शराब पीने का आरोप एक गंभीर मामला है। राज्य सरकार को इसकी विस्तृत जांच करानी चाहि

श्री मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव के पद पर रहते उनकी ही पार्टी के विधान परिषद सदस्य रामबली सिंह ने यदि आरोप लगाये, तो उनके पास कुछ प्रमाण भी होंगे। उन्होंने कहा कि किसी की विधान परिषद सदस्यता समाप्त या बहाल करना  सभापति का विशेषाधिकार है, लेकिन शराबबंदी कानून तोड़ने के आरोप की जाँच तो सरकार करा

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री  नंदकिशोर यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए बिहार में सभी 40 सीटों पर फतह करेगा।

श्री यादव ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि देश में हर तरफ भाजपा और एनडीए के पक्ष में जबरदस्त लहर है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और अरुणाचल से लेकर गोवा तक पीएम मोदी के विकास कार्यों की चर्चा हो रही है। चहुंओर मोदी ही मोदी का जयघोष लग रहा है। पीएम मोदी ने वैश्विक फलक पर भारत की जो प्रतिष्ठा बढ़ायी है, उसका पूरा देश उनका मुरीद है। इसलिए तय है कि इस

दिल्ली : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात कर बिहार में रेलवे सुविधाएं बढ़ाने एवं रेलवे से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा किया।

भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने स्थानीय जनता को सुविधा हेतु रेल मंत्री से बिहार के कई स्टेशनों पर कोरोना काल में हटाए गए ट्रेन ठहराव को पुनः परिचालन करने का आग्रह किया। उन्होंने नवादा स्टेशन पर जसीडीह-पुणे साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव व नवादा के काशीचक स्टेशन के निकट रेल समपार फाटक के निर्माण का आग्रह किया। उन्होंने पावापुरी स्टेशन पर श्रमजीवी व बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस के ठहराव का भी आग्रह किया।

पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता  प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि महागठबंधन सरकार जनता की नहीं, अपराधियों की सरकार है, इसलिए कोर्ट परिसर में भी हत्याएं हो रही  हैं और जहाँ-तहाँ पुलिस पर हमले, अपहरण और बैंक लूट की घटनाएँ हो रही हैं।

श्री मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध अनुसंधान ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट के अनुसार  पुलिस पर हमले के मामले में बिहार नंबर एक पर और 2022 में 2930 हत्याओं के साथ नंबर 2 पर आ गया है। इसकी जिम्मेदारी नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब अपराधी और माफिया गिरोह ही राजद-जदयू की पोलिटिकल फंडिंग कर

पटना : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सम्प्रति राज्य सभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी ने पूछा कि दो दिवसीय इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भाषण क्यों नहीं किया ? 2 घंटे रहे परंतु एक शब्द नहीं कहा। निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए मुख्यमंत्री का उद्बोधन अनिवार्य था। परंतु उनके सलाहकारों ने बोलने से मना कर दिया क्योंकि फिर कहीं विधान मंडल में भाषण जैसा मुंह से कुछ न निकल जाए जिससे सरकार की फजीहत हो जाए। तेजस्वी यादव भी नहीं आए जबकि उद्योग विभाग राजद के कोटे में है। तेजस्वी यादव को तो मना किया गया क्योंकि उनको देखते निवेशकों को लालू राज

अनियमित, अबास्तबिक जिओ-टैगिंग औऱ गलत खातों में भुगतान कर अधिकारियों ने हड़पी राशि,

ग्रामीण विकास विभाग, बिहार के अपने पत्र के द्वारा सभी डी डी सी को दी गई है यह जानकारी,

महलेखाकार,बिहार के कार्य निष्पादन ऑडिट में हुआ खुलासा।

पटना 10 दिसम्बर 2023

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY-G)में बिहार सरकार के अधिकारियों द्वारा किये गए घोटाले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण औऱ राज्य के गरीबों के साथ अन्याय है।

श्री सिन्हा ने कहा कि इस योजना के तहत अधिकारियों के द्वारा भ्रष्टाचार कर मुर्दों के नाम पर भी घर आबंटित कर दिया गया है।मृत व्यक्तियों को लाभ, अपात्र लोगों

पटना :  बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि आगामी 4 जुलाई से 6 जुलाई तक बहुजन समाज पार्टी बिहार प्रदेश का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, राजगीर, नालंदा में होने जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में पूरे प्रदेश से पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण देने के लिए बहुजन समाज पार्टी के कई एक्सपर्ट प्रशिक्षक आ रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के सपनों का भारत, मान्यवर कांशीराम की विचारधारा, बहुजन समाज पार्टी की विचारधारा, बूथ लेवल मेनेजमेंट, लोकसभा चुनाव में बिहार के प्रत्येक सीट पर मजबूती से लड़कर

पटना : निषादों के नाम पर राजनीति करने वाले वीआईपी नेता मुकेश सहनी मंत्री बनते ही निषादों को भूल गए। अब फिर से निषादों को बेचने के लिए पुनः चुनावी बाजार बनाने में लगे है। वे अपने प्रयास में कितना सफल होंगे, यह तो भविष्य में पता चलेगा, लेकिन चुनावी मैदान में प्रत्याशियों की कीमत लगने लगी है। ये बातें बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं।

ऋषिकेश कश्यप ने कहा कि मुकेश सहनी मछुआरों एवं मल्लाहों को अनुसूचित जाति/जनजाति मे शामिल करने के नाम पर केवल दिखावा करतें हैं। उनका मल्लाह प्रेम इसी से

 

·        प. बंगाल में कांग्रेस शून्य, इकलौता विधायक टीएमसी में शामिल

·        कांग्रेस अध्यादेश पर केजरीवाल का साथ देने को तैयार नहीं

·        यूपी के एमएलसी चुनाव में सपा को बसपा-कांग्रेस का नहीं मिला सा

 

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी और कांग्रेस ने विपक्षी एकता के जिस गुब्बारे को पिन मार कर पंक्चर किया, उसमें नीतीश कुमार हवा भरने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।

श्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता दीदी ने कांग्रेस के एकमात्र विधायक बायरन विस्वास को टीएमसी में शामिल करा लिया।

पटना : उपेंद्र कुशवाहा के जदयू व एमएलसी पद से इस्तीफ़ा देने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने इंटरनेट मीडिया के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दी है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी का समर्थक मैं कभी नहीं रहा। भाजपा जदयू गठबंधन रहते हुए जब भी मैं नीतीश कुमार जी के बारे में कुछ बोलता था तो उपेंद्र कुशवाहा जी ही आगे आकर नीतीश कुमार को बचाने में लग जाते थे। श्री कुशवाहा के हिम्मत की दाद देते हुए उन्होंने लिखा कि आज स्थितियां बिल्कुल अलग है। लेकिन मैं आज उपेंद्र कुशवाहा जी की जीवटता मानने के लिए मजबूर

पटना : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के आदती और पूरी औपनिवेशिक अकड़ से काम करने वाले आइएएस केके पाठक ने अब तक दर्जनों मंत्रियों, विधायकों और अफसरों का अपमान किया, फिर भी मुख्यमंत्री उन्हें संरक्षण देकर कार्यपालिका का मनोबल गिरा रहे हैं।

श्री मोदी ने कहा कि केके पाठक के डिप्टी कलक्टर स्तर के अधिकारी से गाली-गलौज की भाषा में बात करने का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें तुरंत निलम्बित किया जाना चाहिए। केवल खेद व्यक्त करना काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि पाठक ऐसे अफसर हैं, जिन्हें नियम-कानून से कोई मतलब नहीं। उनके शब्द


showing page 1 of 54

Create Account



Log In Your Account