पटना : इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इंपा ) के प्रेसिडेंट  अभय कुमार सिन्हा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट  सुषमा शिरोमणि  और  एफएमसी जनरल सेक्रेटरी निशांत उज्जवल के नेतृत्व में इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इंपा) के प्रतिनिधिमंडल की कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार की अतिरिक्त मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा जी के साथ बहुत ही सार्थक बैठक हुई, जब उन्हें इंपा द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री को भेजे गए विभिन्न पत्रों के जवाब में 2 फरवरी 2024 को एक बैठक के लिए आमंत्रित किया गया  था, जिसमें बिहार में फिल्माई गई फिल्मों के लिए सुविधाओं और सब्सिडी पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की मांग की गई थी।

पटना : बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद आज पहली बार इंडियन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन IMPPA का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिला जिसमें उन्होंने बिहार सरकार से राज्य में जल्द से जल्द फिल्म नीति को लागू करने और फिल्मों को सब्सिडाइज्ड करने का आग्रह किया। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व IMPPA के अध्यक्ष अभय सिन्हा कर रहे थे, जबकि प्रतिनिधिमंडल में उनके साथ इमप्पा के कार्यकारिणी सदस्य व फ़िल्म मेकर्स कंबाइन के महासचिव निशांत उज्जवल भी मौजूद थे।

IMPPA के दो सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान IMPPA के अध्यक्ष

पटना : भोजपुरी युवा दिलों की धड़कन सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू स्टारर फिल्म प्रोडक्शन नंबर 1 का शुभ मुहूर्त आज जे एम एफ भोजपुरी, 49 बी, ब्लाक अपर सोनारी, कागलनगर टेम्पो स्टेंड के पास, जमशेदपुर में संपन्न हो गया। इस दौरान अरविंद अकेला कल्लू, निर्देशक वेंकट महेश, निर्माता बद्रीनाथ झा और अरुण झा मौजूद रहे। इस फिल्म की शूटिंग आज से रांची में शुरू हो गयी है।

फिल्म के निर्माता बद्रीनाथ झा ने बताया कि यह एक नए तरीके की फिल्म है। इस फिल्म के निर्माण में लेटेस्ट कैमरा और तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। फिल्म की पटकथा भी मजेदार

पटना : मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरकर मलाइका (सोनी) लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है| कई मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में अपने अभिनय से दर्शकों को मदहोश कर देनेवाली मलाइका मिस इंडिया कांटेस्ट की भी प्रतिभागी रही है|

वह भोजपुरी धारावाहिक ‘माई’ सहित कई लघु फिल्मों में भी अपने अभिनय और अदा से दर्शकों के दिलों पर राज कर चुकी है| मॉडलिंग के बाद अब रुपहले पर्दे पर इंट्री के लिए मलाइका कड़ी मेहनत कर रही है|

पटना : भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड अदाकारा नीलम गिरी आए दिन अपनी अदाओं और बोल्डनेस से इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं. उनकी बोल्डनेस लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं और उनका खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. सोशल मीडिया पर नीलम गिरी की कई अलग-अलग अदाओं में बोल्ड तस्वीरें वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ट्रेंडिंग म्यूजिक ट्यून पर खुले आसमान में डांस करती नजर आ रही हैं. नीलम ने इस लेटेस्ट वीडियो में कई अलग-अलग पोज दिए हैं. जो फैंस को खूब पसंद आ रहे है. अपने कंप्लीट लुक के लिए नीलम ने बोल्ड मेकअप

पटना : भोजपुरी फिल्मों के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का हर गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार रहता है. ऐसे में सावन के पावन महीने में भोजपुरी गायक एवं नायक खेसारी लाल यादव ने भगवान शिव को समर्पित अपना नया गाना 'पियले बानी गांजा' रिलीज किया है. खेसारी लाल का यह गाना अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है . 
 गाने के वीडियो में गांजा के नशे में आ रहे हैं और वो पुलिस से बहस करते हुए दिख रहे हैं. फैंस को खेसारी का नया गाना खूब पसंद आ रहा है. रिलीज होने के बाद से इस गाने को अब तक 3 लाख से

पटना : भ्रष्टाचार एक ज्वलंत विषय है. इसी विषय पर मशहूर निर्देशक सुधांशु एस त्रिपाठी भोजपुरी फिल्म 'कृष्णा अवतार' लेकर आ रहे हैं, जिसका भव्य मुहूर्त आज राजधानी पटना में सम्पन्न हुआ. इस मौके पर राजद नेता  मृत्युंजय तिवारी, निर्देशक सुधांशु एस त्रिपाठी, अभिनेता कृष्णा ठाकुर, अभिनेत्री सपना सिंह रोहित के साथ छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव, गायक अभिनेता अजित आनंद और गीतकार पवन पांडेय मौजूद,नितेश सिंह निर्मल, सारेगामा टोन-निरंजन जी उपस्थित रहे।

फिल्म के मुहूर्त के दौरान राजद नेता  मृत्युंजय तिवारी ने सबों को बधाई एवं शुभकामनाये दी. उन्होंने कहा कि भोजपुरी हमारी अपनी भाषा है और इसकी समृद्धि आज दुनिया भर

पटना : भोजपुरी मनोरंजन जगत को नए अंदाज में तरोताजा करने के लिए आज पटना में लोकप्रिय सिंगर अंकुश राजा का गाना 'लड़की पटाते कमर देख के' के साथ नए भोजपुरी म्यूज़िक लेबल व मोशन पिक्चर स्टूडियो 'आपन भोजपुरी' का लॉंच हुआ। इस मौके पर लेबल के ऑनर अपर्णा शाह, मशहूर गायक अंकुश - राजा, गीतकार मनोज मतलबी, मधु प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस लेबल व मोशन पिक्चर्स स्टूडियो में म्यूजिक वीडियो, सोलो ऑडियो, शॉर्ट्स, कॉमेडी क्लिप और भोजपुरी फिल्मों के रूप में संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन नए अंदाज में मिलेगा। 

Link : https://youtu.be/24G1902kXBA

अपने

बीते कुछ वर्ष मनोरंजन जगत के लिए किसी डिजास्टर से कम नही रहा। लेकिन इस वर्ष कुछ फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर रौनक लाने में सफल रही। दर्शक पुनः थियेटर की ओर रुख करने लगे हैं जिसे देख छोटे बड़े तमाम फ़िल्ममेकरो का जोश थोड़ा हाई हुआ है। इस कड़ी में नीरज  कुमार एक हिंदी फीचर फिल्म जज्बात बनाने की घोषणा कर चुके हैं। फिल्ममेकर नीरज कुमार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'जज्बात' के प्री-प्रोडक्शन पर जुट गए हैं। आयुष इंटरनेशनल के बैनर तले बनने वाली इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली, गाजियाबाद के कुछ लोकेशंस  फाइनल किये गए हैं अन्य लोकेशनो की तलाश जारी है। नीरज संदेशपरक फिल्मो

पटना :  ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) कला-संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार के सौजन्य से सुरों के जादूगर मुकेश चंद्र माथुर की पुण्यतिथि 27 अगस्त के अवसर पर संगीतमय संध्या ‘एक प्यार का नगमा है’ का आयोजन किया गया, जिसमें नामचीन कलाकारों ने उनके ही गाये गानों के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की। संगीतमय कार्यक्रम ‘एक प्यार का नगमा है ’ का संयोजन जीकेसी बिहार की प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद,जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेम कुमार, कला-संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार के उपाध्यक्ष दिवाकर कुमार वर्मा,कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अनुराग समरूप ने किया।

कार्यक्रम का संचालन जीकेसी बिहार कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अखौरी योगेश कुमार और अजय अमबष्ठा ने संयुक्त

पटना : महाकाल के भक्त और प्रतिभा के धनी यंगेस्ट कैमरामैन स्वर्गीय पवन सिंह राठौर को फ़िल्मी जगत से जुड़े लोगों ने श्रद्धांजलि दी| राजधानी के एग्जिबिशन रोड स्थित नर्मदा अपार्टमेंट में आर डी मोशन पिक्चर के कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पटना के कई कलाकार, टेक्नीशियन, प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर और फिल्म निर्देशक उपस्थित रहे |

सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को नमन कर उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और पवन सिंह राठौर के साथ बीते अनुभव को बयां किया साथ ही उनके जिंदादिली व्यक्तित्व और सदा अपनों को मदद करने वाले कृति को साझा किया | 


showing page 1 of 26

Create Account



Log In Your Account