31 दिसंबर से पहले हटा दें ये 10 चीजें, नए साल में घर आएंगी महालक्ष्मी

रिपोर्ट: साभार

कुछ ही दिनों के बाद नया साल 2018 शुरू होने वाला है। नए साल में महालक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो घर में रखी अशुभ चीजें तुरंत हटा दें। जिन घरों में अशुभ चीजें रखी रहती हैं, वहां देवी लक्ष्मी पधारती नहीं हैं। शास्त्रों में कुछ चीजें ऐसी बताई गई हैं जिनसे घर में नकारात्मकता बढ़ती है। इनसे घर में अशांति और अपवित्रता का वातावरण बनता है जो कि दैवीय शक्तियां को लौटा देता है। यहां जानिए नए साल से पहले घर से कौन-कौन सी चीजें तुरंत हटा देना चाहिए...खंडित दीपक, खंडित मूर्तियाँ ,टुटा हुआ दर्पण या किसी प्रकार का शीशा, टुटा हुआ घर का किसी तरह का फर्नीचर,

टूटे हुए किसी भी प्रकार के बर्तन , किसी प्रकार के ख़राब इलेक्ट्रॉनिक  सामान, ख़राब पड़ी हुई  घडी, और पुराणी तसवीरें या फटी हुई फोटोज अपने घर या बेडरूम में नही रखना चाहिए,  ये आपके लिए अशुभ और अहितकारी हो सकता है 


Create Account



Log In Your Account