एनडीए नेताओं की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने एनडीए उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के होने वाले उप चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल किए। इससे पहले रामविलास पासवान बिहार के हाजीपुर से लोकसभा सदस्य थे लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, चिराग पासवान समेत कई एनडीए के नेता मौजूद रहे।

लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के नाम राजनीति में कई रिकार्ड हैं। तीन दशकों से भी ज्यादा के राजनीतिक जीवन में पासवान 11 चुनाव लड़ चुके हैं और उनमें से नौ में उन्हें जीत हासिल हुई हैं। इसके अलावा रामविलास पासवान के पास छः प्रधानमंत्रियों के साथ मंत्री के रूप में कार्य करने का भी अनुभव है। बाजपेयी सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री रह चुके पासवान मनमोहन सिंह सरकार के पहले कार्यकाल में रसायन और उर्वरक मंत्री रह चुके हैं।

बिहार की इस सीट से पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद राज्यसभा सदस्य थे लेकिन इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और पटना साहिब सीट से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा को हराकर लोकसभा पहुंचे। रविशंकर प्रसाद का कार्यकाल 2024 तक था। इसी महीने  18 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हुई थी। पटना साहिब से लोकसभा का चुनाव जीतने के कारण रविशंकर प्रसाद की सीट खाली हुई थी। जिसके बाद बिहार से एनडीए के उम्मीदवार पासवान को बनाया गया। 26 जून को स्क्रूटनी होगी और 28 जून को नाम वापसी होगा। 5 जुलाई को 4 बजे तक वोटिंग होगी उसके बाद मतों की गिनती होगी।

 


Create Account



Log In Your Account