रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर कौशलेन्द्र झा के असामयिक निधन को केन्द्रीय मंत्री ने बताया व्यक्तिगत क्षति

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना/भागलपुर : वरिष्ठ पत्रकार सह मुख्यमंत्री के चीफ मीडिया को-ऑर्डिनेटर एवं वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल के पिता कौशलेन्द्र झा का देहावसान बुधवार की अहले सुबह अचानक हृदयगति रुकने से हो गया। उनके असामयिक निधन की खबर मिलने पर उनके करीबियों एवं शुभचिंतकों के साथ-साथ पत्रकारिता जगत में भी शोक की लहर है|

कौशलेन्द्र झा के निधन पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने शोक व्यक्त करते  हुए इसे अपनी व्यक्तिगत क्षति कहा है। श्री चौबे ने अपने शोक संदेश में कहा कि कौशलेंद्र झा से मेरा व्यक्तिगत और पारिवारिक संबंध रहा है। राजनीति के शुरुआती दिनों से मेरा उनसे घनिष्ठता रही है। उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत आघात लगा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को इस भारी संकट को सहने की शक्ति प्रदान करें।

वही कौशलेन्द्र झा के निधन पर वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रधान संरक्षक एवं  वरिष्ठ पत्रकार एन. के. सिंह, संरक्षक रजनीकांत पाठक, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव रमेश पाण्डेय, इन्द्रमोहन पाण्डेय, अमित शाखेर, राजेश अस्थाना, सुरभित दत्त, डॉ. लीना, मधूप मणि पिक्कू, मनोकामना सिंह, कार्यालय सचिव मंजेश कुमार, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क़ सहित एसोसिएशन से जुड़े अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

स्वर्गीय कौशलेन्द्र झा के ज्येष्ठ पुत्र आनंद कौशल ने उन्हें मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी|

रिटायर्ड पुलिस अधिकारी दिवंगत कौशलेंद्र झा भागलपुर स्थित अपने निजी आवास पर अंतिम सांस ली| उनकी उम्र 68 वर्ष थी| अपने मिलनसार व्यक्तित्व, मृदुल व्यवहार, विद्वता और मीठी बोली के कारण पहली मुलाकात में ही हर किसी को अपना बना लेने वाले दिवंगत कौशलेंद्र झा एक ईमानदार पुलिस अधिकारी होने के साथ-साथ संगीत प्रेमी भी थे। संगीत के अलावा सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी रूचि थी| यही कारण था कि सेवानिवृत्ति के बाद सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों के प्रति उनकी काफी सक्रियता रही| समाज के सभी तबको के प्रति उनके मन में आदर का भाव था| वे अपने पीछे अपनी पत्नी, दो पुत्र एवं दो पुत्री छोड़ गए हैं। 

 

 


Create Account



Log In Your Account