अगले 10 साल तक कमजोर गठबंधन देश के लिए बेहद खराब साबित होगा : अजीत डोभाल

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इशारों-इशारों में विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए डोभाल ने कहा कि भारत को अगले 10 साल तक मजबूत, स्थायी और निर्णायक सरकार की जरूरत है। कमजोर गठबंधन देश के लिए बेहद नुकसान पहुंचाने वाला होगा। उन्होंने कहा कि भारत अगले कुछ सालों तक सॉफ्ट पावर नहीं हो सकता, क्योंकि इसे कठोर फैसले लेने के लिए मजबूर किया जाएगा। 

डोभाल ने कहा कि यदि हमें बड़ी शक्ति बनना है तो देश को आर्थिक तौर पर और मजबूत होना होगा। सभी डिफेंस हार्डवेयर को 100 प्रतिशत टेक्नोलॉजी में बदलने की जरूरत है। यही नई सरकार की पॉलिसी है। इसे वैश्विक स्तर पर मजबूत प्रतियोगी की भूमिका में आना होगा, यह सिर्फ तब संभव है जब हम तकनीकी तौर पर आगे होंगे। उन्होंने कहा, 'लोकप्रिय फैसलों को देश के जरूरत वाले फैसलों पर प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए। यह एक तरह का प्रलोभन है कि आप एक चीज लेते हैं या राष्ट्रीय हित के फैसले लेने से बचते हैं। हो सकता है कठिन फैसले देश के लोगों को कुछ समय के लिए थोड़ा दर्द दें।

 

 


Create Account



Log In Your Account