जेएनयू छात्रों ने दी चेतावनी, कहा- मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

दिल्ली : जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में हॉस्टल फीस बढ़ोतरी को लेकर जारी आन्दोलन के बीच छात्रों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि हम पिछले 23 दिनों से मांग कर रहे हैं लेकिन कोई भी हमारी बात सुनने वाला नहीं है| दिल्ली पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्ण की गयी लाठीचार्ज में कई छात्रों को गंभीर चोट लगी है जिसके कारण वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हो सके हैं| प्रदर्शन में शामिल कई छात्राओं ने यह आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के पुरुष जवानों के द्वारा छात्राओं को पकड़ा जा रहा था, जो कि पूरी तरह से गलत है|

गौरतलब है कि फीस बढ़ोतरी के खिलाफ यूनिवर्सिटी कैंपस में पिछले तीन सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे छात्र शीतकालीन संसद सत्र का ध्यान आकर्षित कराने को लेकर सोमवार को सड़कों पर उतर आए थे| छात्रों ने कहा कि जब तक सरकार बढ़ाए गए शुल्क को वापस नहीं लेती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा|

छात्रों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि जबतक सरकार की ओर से बढ़ाई गई हॉस्टल फीस पूरी तरह से वापस नहीं होती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. JNUSU की अध्यक्ष आइशी घोष ने ऐलान किया कि अगर बार-बार संसद घेरने की जरूरत हुई तो वो भी करेंगे.

 


Create Account



Log In Your Account