प्‍याज की कीमतों पर महंगाई की मार i

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

 शंखनाद : कुछ महीनों से पूरे देश में प्याज की कीमतों में जबरदस्‍त उछाल आया है। बिहार की बात करें तो 80 से 70 रुपये के बीच बिक रहा है। कुछ जगह तो प्‍याज की कीमत सौ रुपये तक पहुंच गई है। कीमतें पटरी पर आ जाएं, इसके लिए लोग अब प्‍याज को भगवान मानकर पूजा तक करने लगे हैं। जी हां, बिहार के मुजफ्फरपुर में लोगों ने प्याज को महंगाई का देवता मानकर पूजा की है। प्याज पर फूल अर्पित कर तथा धूप-अगरबत्ती दिखाकर उसकी पूजा की गई। ये महंगाई जो न कराएं। इस महंगाई ने प्‍याज को देवता बना दिया है।


Create Account



Log In Your Account