हैदराबाद रेप पर बोलीं हेमा मालिनी, हमेशा के लिए कैद कर दें ऐसे लोगों को

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

 शंखनाद: मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी ने हैदराबाद में हुए बलात्कार और हत्या को लेकर कहा कि हर दिन हम इस तरह की घटनाओं के बारे में सुनते हैं जहां महिलाओं को प्रताड़ित किया गया। मेरी राय है कि आरोपियों को हमेशा के लिए जेल में बंद कर देना चाहिए और कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए।  

बता दें कि इससे पहले राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सोमवार को कहा था कि ऐसे बलात्कारियों को जनता के बीच लाकर मार देना चाहिए। समाजवादी पार्टी की सांसद ने कहा था कि- “ऐसे लोगों को जनता के बीच लाकर उसे पीट-पीटकर मार देना चाहिए।” 26 वर्षीय महिला डॉक्टर का जला हुआ शव बीते गुरुवार की सुबह हैदराबाद के पास मिला था। इसके साथ ही, जया बच्चन ने इस बात को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाया है कि वे महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर नियंत्रित करने के लिए क्या कर रहे हैं। 


Create Account



Log In Your Account